बहरागोड़ा. बहरागोड़ा थाना परिसर में बुधवार की शाम प्रशासन ने दुकानदारों के साथ बैठक की. इसमें मुख्य अतिथि विधायक समीर मोहंती रहे. बैठक में बाजार में लग रहे जाम व गंदगी पर चर्चा की गयी. विधायक ने कहा कि बेहतर बहरागोड़ा बनाने में आपकी भूमिका महत्वपूर्ण है. चौक-चौराहों पर 20 डस्टबिन लगाये जायेंगे. इसके लिए समिति बनेगी. सभी के सहयोग से सफाई की जायेगी. जरूरत पड़ने पर और डस्टबिन उपलब्ध कराये जायेंगे. दुकानदारों ने कहा कि सड़क से नाली ऊंची बन दी गयी है. समस्या हो रही है. विधायक ने आश्वासन दिया कि बाजार सड़क की मरम्मत के लिए जल्द एक टीम आयेगी.
कचरा उठाव को वाहन उपलब्ध करायेंगे
विधायक ने कहा कि सफाई के लिए मेरी निधि से एक वाहन उपलब्ध कराया जायेगा, जो डस्टबिन से गंदगी लेकर बाहर डिस्पोजल करेगा. बहरागोड़ा के हित में काम होगा. बहरागोड़ा बाजार को भव्य तरीके से सजाया जायेगा. बेहतर बहरागोड़ा निर्माण में कई योजनाएं स्वीकृत हो गयी हैं. जल्द धरातल पर दिखेगी.
नाली के ऊपर सामान नहीं रखें दुकानदार : सीओ
सीओ राजाराम सिंह मुंडा ने दुकानदारों से कहा कि नाली के ऊपर सामान ना रखें. इससे जाम लगता है. बाजार में सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक नो एंट्री रहेगी. मौके पर थाना प्रभारी ईश्वर दयाल मुंडा, अग्नि सेवा शमन पदाधिकारी एसएस यादव, असित मिश्रा, निर्मल दुबे, मिंटू पाल, तपन कुमार ओझा, मुखिया पानसरी हांसदा, भोजहरि डे, रासबिहारी साहू, अजय कुमार दे आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है