28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : दाहीगोड़ा : 2000 घरों में दो दिनों से जलापूर्ति बाधित, आज भी संकट

दाहीगोड़ा : 2000 घरों में दो दिनों से जलापूर्ति बाधित, आज भी संकट

घाटशिला. घाटशिला के दाहीगोड़ा स्थित पानी टंकी से पिछले दो दिनों से जलापूर्ति पूरी तरह बाधित है. लगभग दो हजार घरों में पानी की किल्लत हो गयी है. स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस संबंध में जल स्वच्छता विभाग की सहायक अभियंता सीताराम बैठा से संपर्क किया गया. उन्होंने मामले की जानकारी से इनकार करते हुए कहा कि इसकी विस्तृत जानकारी विभाग के कनीय अभियंता कैलाश राम दे सकते हैं. कैलाश राम ने जानकारी दी कि शुक्रवार और शनिवार को जलापूर्ति इसलिए बाधित रही, क्योंकि पानी टंकी के पास मुख्य पाइप लाइन का केवल तार क्षतिग्रस्त हो गया था. इस कारण सप्लाई ठप हो गयी है. मरम्मत कार्य जारी है. बार-बार हो रही वर्षा के कारण कार्य में विलंब हो रहा है. रविवार को भी जलापूर्ति बंद रहेगी. मरम्मत कार्य में घाटशिला प्रखंड के पावड़ा, घाटशिला और गोपालपुर पंचायतों के जनप्रतिनिधि, जल सखी और स्थानीय कर्मी सक्रिय रूप से जुटे हुए हैं.

गालूडीह व सुरदा फीडर से आज बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी

विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल घाटशिला के अंतर्गत लाइन की मरम्मत, पेड़ों की कटाई-छंटाई व ट्रांसफॉर्मर के सफाई कार्य को लेकर रविवार की सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक और शाम 3 बजे से 6 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. इससे गालूडीह फीडर के गालूडीह बाजार क्षेत्र, सालबनी, घुटिया, खड़ियाडीह, बड़ाकुर्शी, बागालगोड़ा, केशरपुर, बाघुड़िया समेत गालूडीह फीडर से जुड़े क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. वहीं सुरदा फीडर के मुसाबनी, पाथरगोड़ा, सुरदा, केंदाडीह, चाकुलिया, बेनाशोल, टुमानडुंगरी, गालूडीह बराज क्षेत्र व फीडर से जुड़े क्षेत्रों में भी बिजली नहीं रहेगी. इसकी जानकारी विद्युत विभाग के सहायक अभियंता अभिषेक कुमार ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel