घाटशिला. घाटशिला प्रखंड की हेंदलजुड़ी पंचायत के डागाटांड़ में पंडित रघुनाथ मुर्मू जनजातीय विश्वविद्यालय और ट्राइबल म्यूज़ियम की स्थापना के लिए 26.73 एकड़ भूमि के अधिग्रहण की स्वीकृति मंगलवार को मिली. इस संबंध में जिला प्रशासन ने अपनी रिपोर्ट सरकार को भेज दी है. उपायुक्त कार्यालय से जारी पत्र के अनुसार, विश्वविद्यालय के लिए 21.73 एकड़ और ट्राइबल म्यूज़ियम के लिए 5 एकड़ भूमि प्रस्तावित की गयी है. यह भूमि हेंदलजुड़ी के डागाटांड़ मौजा के अंतर्गत आती है. रिपोर्ट में उल्लेख है कि उक्त भूमि को जियाडा को 10 प्लॉट के रूप में हस्तांतरित किया गया था, लेकिन लंबे समय से इन प्लॉट पर कोई कार्य शुरू नहीं हुआ. प्रशासन ने कहा कि वर्तमान में यह भूमि खाली है और भविष्य में अतिक्रमण की संभावना को रोकने के लिए इसे उच्च तकनीकी शिक्षा विभाग को सौंपे जाने की सिफारिश की गयी है. जिला प्रशासन ने सरकार से आग्रह किया है कि जियाडा से सहमति लेकर इस भूमि को उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग को हस्तांतरित करने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाये. इससे क्षेत्र में शिक्षा और सांस्कृतिक विकास को नयी गति मिलेगी. ज्ञात हो कि ट्राइबल विवि के यहां पहले ही 14 एकड़ जमीन उपलब्ध करायी गयी है. अब और 26.73 एकड़ जमीन मिलने से ट्राइबल विवि के साथ ट्राइबल म्यूजिम निर्माण का मार्ग जल्द प्रशस्त हो जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है