बहरागोड़ा. बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के मधुआबेड़ा में मंगलवार की शाम को एसडीएम सुनील चंद व सीडीपीओ अजीत कुजूर के नेतृत्व में अवैध बालू के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया गया. इस दौरान लगभग 26000 सीएफटी बालू जब्त किया. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. खबर लिखे जाने तक प्राथमिक की दर्ज की प्रक्रिया जारी थी. जानकारी के अनुसार, सुवर्णरेखा नदी से बालू उठाव कर रात के अंधेरे में हाइवा से लोडकर जमशेदपुर भेजा जाता था. इस छापामारी दल में खनन निरीक्षक अरविंद उरांव, सीओ राजाराम सिंह मुंडा, थाना प्रभारी ईश्वर दयाल मुंडा आदि शामिल थे.
महुआ शराब की भट्ठियां ध्वस्त, 400 किलो जावा-महुआ बरामद, गालूडीह पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ चलाया अभियान
गालूडीह. गालूडीह पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ में मंगलवार को छापेमारी अभियान चलाया. पुलिस ने गालूडीह थाना क्षेत्र में अभियान चलाते हुए उलदा पंचायत के सुसनिगाड़िया गांव में महुआ शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया. साथ ही 400 किलो जावा-महुआ को नष्ट कर दिया. थाना प्रभारी कुमार इंद्रेश ने बताया कि होली को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसमें अवैध शराब के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है. बताया कि छापेमारी अभियान की भनक लगते ही भट्ठी संचालक मौके से फरार हो गये. पुलिस के अभियान से संचालकों में हड़कंप मच गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है