गालूडीह. गालूडीह के जोड़सा पंचायत भवन परिसर में रविवार को कुड़मी संस्कृति विकास समिति ने महारक्तदान शिविर लगाया. यहां सुबह से शाम तक कतार में लगकर 297 लोगों ने रक्तदान किया. हालांकि 310 लोगों ने पंजीयन कराया था. रक्तदाताओं में 275 पुरुष और 22 महिलाएं शामिल रहे. शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि स्कूली शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन, विशिष्ट अतिथि बहरागोड़ा के पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी, समिति के केंद्रीय अध्यक्ष स्वप्न महतो, संरक्षक खुदीराम महतो, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष दुर्गाचरण मुर्मू, झामुमो के वरिष्ट नेता लालटू महतो, समाजसेवी कंचन कर आदि ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. समिति ने रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र और हेलमेट देकर सम्मानित किया.
समिति के प्रयास से ग्रामीणों में आयी जागरूकता : रामदास
मंत्री रामदास सोरेन ने कहा कि कुड़मी संस्कृति विकास समिति ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक कर रही है. पहले ग्रामीण क्षेत्रों में लोग रक्तदान से डरते थे. अब समझ गये हैं कि दूसरों का जीवन बचाने के लिए रक्तदान जरूरी है.रक्तदान से बड़ा महान कार्य कुछ नहीं : कुणाल षाड़ंगी
पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि समिति का अभियान आगे बदलाव लायेगा. रक्तदान करने से स्वास्थ्य अच्छा रहता है. रक्तदान से बड़ा महान कार्य कुछ नहीं है. आप रक्तदान कर किसी के जीवन को बचा सकते हैं.मौके पर समिति के अध्यक्ष स्वपन महतो, झामुमो नेता जगदीश भकत, कालीपद गोराई, तुलसी वाला मुर्मू, साजिद अहमद, बापी महतो, मानस दास, काजल डॉन, मंगल सिंह, शेख बदरुद्दीन, अशोक महतो, मंटू महतो, दुर्गा मुर्मू, मंगल सिंह, अरुण गोराई, मृणाल महतो, समीर महतो, हीरालाल महतो, मिथुन महतो, अमित महतो, निखिल महतो, जीवश महतो, हुडिंग सोरेन, पवन महतो, कृष्ण चंद्र महतो समेत समिति के सभी पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित थे.
सप्ताह भर के प्रचार का दिखा असर
कुड़मी संस्कृति विकास समिति गांवों में सप्ताह भर से प्रचार में जुटी थी. इससे लोग रक्तदान के प्रति जागरूक हुए. उसका असर शिविर में दिखा. सुबह से लंबी लाइन लग गयी थी. समिति के अध्यक्ष स्वपन महतो के नेतृत्व में पूरी टीम की मेहनत रंग लायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है