बहरागोड़ा.
बहरागोड़ा थाना क्षेत्र में खेजुरिया के समीप एनएच-49 किनारे एक दुकान (गुमटी) में मादक पदार्थ (गांजा) बेचने की सूचना पर छापेमारी की गयी. इस दौरान दुकान से लगभग 450 ग्राम मादक पदार्थ जब्त किया गया. दुकान के संचालक कुलडीहा निवासी जयदेव कुमार को हिरासत में लिया गया. गुरुवार को थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा को सूचना मिली. उन्होंने इसकी जानकारी वरीय अधिकारी को दी. इसके बाद घाटशिला के एसडीएम, एसडीपीओ व थाना प्रभारी ने छापामारी की.कांड संख्या 41/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज
थाना प्रभारी की लिखित शिकायत पर कांड संख्या 41/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी. वहीं, शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी को घाटशिला जेल भेज दिया. मालूम हो कि बहरागोड़ा त्रिवेणी संगम पर बसा है. यहां आसानी से सीमावर्ती क्षेत्रों से मादक पदार्थ लाया जाता है. यहां से ट्रक चालक व स्थानीय लोगों को छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर बेचा जाता है. इससे युवा वर्ग मादक पदार्थ के ज्यादा शिकार हो रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है