घाटशिला. शक्ति संकल्प सफर और मिशन एवरेस्ट-2026 के संकल्प को लेकर राजस्थान के खिमसर (नागौर) के साइक्लिस्ट और माउंटेनियर पप्पू राम चौधरी उर्फ हिंदुस्तानी मुसाफिर मंगलवार को घाटशिला पहुंचे. पर्यावरण संरक्षण का लक्ष्य को लेकर निकले पप्पू राम अबतक साइकिल से 35 हजार किमी यात्रा कर चुके हैं. 18 राज्यों व छह केंद्र शासित प्रदेशों में 22,000 से अधिक पौधे रोप चुके हैं. पप्पू राम चौधरी का लक्ष्य साइकिल से 60 हजार किमी यात्रा व एक लाख पौधरोपण के बाद माउंट एवरेस्ट पर तिरंगा फहराना है. यह यात्रा लॉन्गेस्ट सोलो साइकिल राइड इन ए सिंगल कंट्री के गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड की ओर अग्रसर है.
25 अप्रैल, 2023 को शुरू की थी साइकिल यात्रा:
बुधवार को पप्पू राम पश्चिम बंगाल की यात्रा पर निकले. अबतक की यात्रा के दौरान उन्होंने रेगिस्तान की झुलसाती गर्मी और हिमालय की हड्डी कंपा देने वाली ठंड भी झेली है. लाचुंग ला, उमलिंग ला, खारदुंग ला जैसे खतरनाक दर्रों को साइकिल से पार किया. कई बार जंगली जानवरों से सामना हुआ. कई बार सुनसान और नक्सल प्रभावित इलाकों में रात बितानी पड़ी. उन्होंने 25 अप्रैल, 2023 को साइकिल यात्रा की शुरुआत की थी. अबतक जम्मू कश्मीर, लद्दाख, पंजाब, हरियाणा सहित दक्षिण भारत के कई राज्यों का भ्रमण कर चुके हैं.युवा ऐसा एक काम जरूर करें, जिससे समाज व देश को गर्व हो : पप्पू राम
मंगलवार को घाटशिला में मारवाड़ी युवा मंच ने पप्पू राम का स्वागत किया. उसके ठहरने की व्यवस्था की. पप्पू राम ने कहा कि झारखंड खासकर घाटशिला की प्राकृतिक धरोहर अनमोल है. इसकी रक्षा करना सभी की जिम्मेदारी है. उन्होंने युवाओं से अपील की, हर शुभ अवसर पर पौधा लगायें. पेड़ बनने तक उसकी देखभाल करें. ऐसा एक काम जरूर करें, जिससे समाज और देश को आप पर गर्व हो.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है