धालभूमगढ़. विश्व रक्तदाता दिवस पर शनिवार को मौदाशोली पंचायत भवन में रक्तदान शिविर लगाया गया. यहां तीन महिलाएं समेत 85 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया. शिविर का उद्घाटन मुखिया रंभा सिंह व ग्राम प्रधान दीपक अधिकारी ने दीप जलाकर किया. मुखिया ने कहा कि मौदाशोली व चुकरीपाड़ा पंचायत के ग्रामीणों के संयुक्त तत्वावधान में पांचवीं बार रक्तदान शिविर लगाया गया. गांव के युवा, बुजुर्ग व महिलाओं ने व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार किया. उन्होंने शिविर को सफल बनाने में सहयोग के लिए हेल्थ प्वाइंट रांची की टीम का आभार जताया है. उन्होंने कुड़मी संस्कृति विकास समिति के सहयोग के लिए आभार जताया. शिविर में दिव्यांग महेश्वर हांसदा ने नौवीं बार रक्तदान किया. रक्त संग्रह के लिए हेल्थ प्वाइंट रांची की टीम में डॉ विनीत मिश्रा, नीरज कुमार, राम प्रसाद, विमला कुमारी, ज्योति कुमारी शामिल थे. शिविर में पूर्व मुखिया मनसा राम मुंडा, गालूडीह के समाजसेवी खुदीराम महतो, साजिद अहमद, रामराज, मुसाबनी की शोभा महतो उपस्थित थे. शिविर को सफल बनाने में मंगल सिंह, अमित अधिकारी, अनूप महतो, छुटू कर्मकार, संतोष कर्मकार, अजय महतो, जतिन महतो, विमल गोप, सुनील महतो, भोलानाथ दत्त, राजू गोप, विमल, फागु, रामपद, राखी एवं रतन अधिकारी का सक्रिय योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है