डुमरिया.
डुमरिया प्रखंड के विद्यालयों में वज्रपात से विद्यार्थियों की सुरक्षा को लेकर तड़ित चालक लगाये गये थे. धीरे-धीरे अधिकतर विद्यालयों से तड़ित चालक गायब हो गये हैं. डुमरिया थाना में दो-चार मामले दर्ज हुए हैं. डुमरिया में 90 फीसदी विद्यालयों से तड़ित चालक गायब हैं. वर्तमान में डुमरिया के उप्रावि लेपो, प्रावि कुंडालुका आदि चंद विद्यालयों में तड़ित चालक गवाह बनकर खड़े हैं. इस विषय को गंभीरता से लेकर जांच करने से कई चौकाने वाली मामले सामने आ सकते हैं.डुमरिया प्रखंड में प्लस टू उवि 1, उवि 3, उउवि 4, मवि 5, उमवि 32, प्रावि तथा उप्रावि 63, कस्तूरबा बालिका विद्यालय 1, मॉडल विद्यालय 1, नेताजी सुभाष चंद्र आवासीय विद्यालय संचालित हैं.तड़ित चालक वर्ष 2004- 05 में लगाये गये थे. जिस विद्यालय के शिक्षक व ग्रामीण जागरूक रहे हैं, वहां अभी तड़ित बचा है. अगर चोरी हुई होगी, तो मामला दर्ज हुआ होगा. तड़ित चालक सुरक्षा की दृष्टि से बरसात के दिनों में काफी जरूरी है.– प्रभाकर कुमार, बीइइओ, डुमरिया
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है