30 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News :घाटशिला में 90 साल के सत्यनारायण ओझा व 80 साल की सिया देवी पैदल चाल में अव्वल

अभियान फॉर ए बेटर टुमारो का वरिष्ठ नागरिकों की पैदल चाल प्रतियोगिता, चिर यौवन सम्मान पाकर चेहरे खिले, 55 से 93 वर्ष के 100 से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए

घाटशिला. घाटशिला में अभियान फॉर ए बेटर टुमारो के तत्वावधान में रविवार को वरिष्ठ नागरिकों की पैदल चाल प्रतियोगिता हुई. इसमें 55 से 93 वर्ष के 100 से ज्यादा पुरुष व महिला प्रतिभागी शामिल हुए. दो वर्गों (55 से 90 वर्ष की महिला और 60 से 93 वर्ष के पुरुषों) में प्रतिभागियों ने अलग-अलग समूह में हिस्सा लिया. पुरुषों की 90 साल के ऊपर के समूह में सत्यनारायण ओझा प्रथम रहे. वहीं, महिलाओं की 80 साल के ऊपर के समूह में सिया देवी विजेता रही. सभी समूह में प्रथम तीन विजेताओं को स्मृति चिह्न और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. महिला विजेताओं को लक्ष्मी देवी चिर यौवन सम्मान और पुरुष विजेताओं को सरयू पासवान चिर यौवन सम्मान 2025 दिया गया.

जिनके पास कुछ करने की योजना है, वह कभी बूढ़े नहीं हो सकते : ऋषभ

60 वर्ष से 65 वर्ष के पुरुषों की पैदल चाल प्रतियोगिता सर्कस मैदान से शुरू होकर राजस्टेट मैदान तक हुई. मुख्य अतिथि प्रशिक्षु आइपीएस ऋषभ त्रिवेदी और विशिष्ट अतिथि घाटशिला एसडीओ सुरेश चंद्र ने हरी झंडी दिखाकर उद्घाटन किया. श्री त्रिवेदी ने कहा कि अभियान फॉर ए बेटर टुमारो के कार्यक्रम की सराहना की. उन्होंने कहा कि जिनके पास कुछ कर गुजरने की योजना है, वह कभी बूढ़े नहीं हो सकते हैं. 60 से 65 वर्ष के समूह में 30 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया.

जिंदगी जीने की कला सीखें : एसडीओ

घाटशिला एसडीओ सुरेश चंद्र ने कहा कि स्वस्थ रहें, तंदरुस्त रहें. जिंदगी जीने की कला सीखें, यही सबसे बड़ा माध्यम है. पुरस्कार वितरण समारोह की अध्यक्षता आइसीसी के पूर्व उप महाप्रबंधक श्रवण कुमार झा ने की. मुख्य रूप से आमंत्रित अतिथियों में पद्मश्री डॉ जानुम सिंह सोय, प्रो मित्रेश्वर, डॉ आरके चौधरी, डॉ एके झा, डॉ वीके गुप्ता, डॉ नरेश कुमार उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन विजय सिन्हा ने किया. धन्यवाद ज्ञापन इंदल पासवान ने किया.

मौके पर डॉ एसके सिंह, डॉ डीसी राम, सत्यनारायण जैन, थाना प्रभारी मधुसूदन दे, राजेश कुमार गुप्ता, सोहनी सिन्हा, तरुण कुमार,अंबिका दास, सुबोध कुमार सिंह, निर्मल झुनझुनवाला, सिद्धार्थ झुनझुनवाला, विनीत झुनझुनवाला, ब्रजकिशोर दास, डॉ कविता चौधरी, डॉ नमिता झा, साधु चरण पाल, साधना पाल, प्रताप अधिकारी, काशी नाथ नमाता, काजल दास, नंद गोपाल दत्त, सोमा सिंह, सोनल पटनायक आदि उपस्थित थे. ज्ञात हो कि लगातार चौथे वर्ष यह कार्यक्रम हुआ.

प्रतियोगिता के विजेता

पुरुष वर्ग

(60 से 65 वर्ष) : प्रथम इंद्र कुमार राय, द्वितीय एनएन पाल, तृतीय उमेश प्रसाद

(70 से 75 वर्ष) : प्रथम उमेश प्रसाद, द्वितीय डीके दास, तृतीय गौरी पद पातर(75 से 80 वर्ष) : प्रथम रविंद्र नाथ विषई, द्वितीय रतन चंद्र अधिकारी, तृतीय रविंद्र नाथ पाल

( 90 साल व ऊपर) : प्रथम सत्यनारायण ओझा, द्वितीय ईश्वर चंद्र चौधरी

(85 साल व ऊपर) : प्रथम सत्यनारायण ओझा, द्वितीय राजेश्वर सिंह, तृतीय आइसी चौधरी

महिला वर्ग

(55 से 60 वर्ष) : प्रथम संध्या घोष, द्वितीय सुषमा सीट, तृतीय मीणा मुखर्जी

(60 से 65 साल) : प्रथम संघमित्रा राय, द्वितीय नमिता राय, तृतीय स्वप्न दास(65 से 70 साल) : प्रथम सुनीता त्यागी, द्वितीय कृष्णा कुमारी पाल, तृतीय कल्याणी मोइत्रा

(80 साल के ऊपर) : सिया देवी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel