गुड़ाबांदा.
गुड़ाबांदा प्रखंड के आसनबनी गांव के पास जंगल में बुधवार को पेड़ से लटकता शव बरामद हुआ. ग्रामीणों ने लाश देखकर थाना को सूचना दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए घाटशिला अनुमंडल अस्पताल भेजा. थाना प्रभारी राजीव कुमार ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चलेगा. शव की शिनाख्त नहीं हो पायी है. पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन मृतक की पहचान नहीं हो सकी. जानकारी के अनुसार, गुड़ाबांदा पुलिस ने पंचनामा के बाद घटना की जांच शुरू की है. शव की हालत काफी खराब थी. लगातार बारिश से लाश सड़ गयी है. आशंका है कि लाश तीन-चार दिन पुरानी है. शव को कीड़े और जानवरों ने हल्का नुकसान पहुंचाया है. स्थित देखकर प्रथम दृष्ट्या में हत्या कर शव को ठिकाने लगाने का मामला प्रतीत होता है. पुलिस स्पष्ट नहीं कर पा रही है कि ये हत्या है, या फिर आत्महत्या.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है