जादूगोड़ा.
यूसिल के खिलाफ उठ रही विस्थापितों व ठेका श्रमिकों की मांगों को लेकर गुरुवार को जादूगोड़ा में महत्वपूर्ण त्रिपक्षीय वार्ता आयोजित की गई. बैठक अनुमंडल पदाधिकारी घाटशिला की अध्यक्षता में हुई. इसमें यूसिल प्रबंधन, प्रशासनिक पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि तथा प्रभावित ग्रामीण शामिल हुए. बैठक में प्रमुख रूप से अनुमंडल पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं भूमि सुधार उपसमाहर्ता, घाटशिला के मुख्य अभियंता अंजोर बारला, उप महाप्रबंधक आरके सिंह, महेश साहु, पूर्व जिला परिषद सदस्य बाघराय मार्डी, विस्थापित बेरोजगार संघ के सचिव धरमु टुडू, ग्राम प्रधान मंगल सोरेन, मनोरंजन महतो सहित अन्य प्रतिनिधि शामिल थे.बैठक में रखी गईं प्रमुख मांगें
ठेका श्रमिक मृतक दारासिंह नायक की मृत्यु तिथि में सुधार कर डेथ क्लेम की प्रक्रिया जल्द पूरी की जाये. विस्थापितों के आश्रितों की नियुक्ति प्रक्रिया में तेजी लाया जाये, सभी ठेका कर्मियों को राष्ट्रीय अवकाश पर कार्य कराने की स्थिति में दोगुना लाभ और इएल भुगतान सुनिश्चित किया जाये. बैठक में यह भी तय हुआ कि मांग संख्या 02, 03 और 04 को लेकर यूसिल प्रबंधन को सीएमडी स्तर से स्वीकृति के लिए एक महीने का समय दिया गया है. इस क्रम में आगामी 7 जुलाई को सीएमडी यूसिल और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक प्रस्तावित है. पूर्व जिला परिषद सदस्य बाघराय मार्डी ने घोषणा की तब तक प्रस्तावित यूसिल गेट जाम आंदोलन को स्थगित रखा जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है