गालूडीह. गालूडीह-नरसिंहपुर मुख्य पथ पर मंगलवार की सुबह गुड़ूरबासा टर्निंग के पास अनियंत्रित होकर मिनी डीजल टैंकर पलट गया. इसके बाद डीजल लूटने के लिए आसपास के ग्रामीणों की भीड़ लग गयी. टैंकर सड़क के बीच में पलटने से काफी देकर तक रोड जाम रहा. टैंकर पलटने से उसकी टंकी फट गयी. डीजल बहने लगा. यह देख आसपास के ग्रामीणों में डीजल लूटने के लिए होड़ मच गयी. लोग बोतल, गैलन और बाल्टी लेकर दौड़े. जिसको जितना डीजल मिला, लेकर चलते बने. घटना की सूचना पाकर गालूडीह थाना के एसआइ मिथलेश मौर्या दल-बल के साथ पहुंचे. पुलिस ने घटनास्थल से लोगों को खदेड़ा. इसके बाद जेसीबी के माध्यम से टैंकर को सीधा कराया गया. पुलिस टैंकर को जब्त कर थाना ले गयी.
सड़क पर आये मवेशी को बचाने में हुआ हादसा :
मिनी टैंकर जादूगोड़ा से डीजल लेकर बंगाल की ओर जा रहा था. लगातार बारिश से सातगुड़ूम नदी पुल पर पानी ओवरफ्लो होने के कारण वापस गालूडीह की ओर लौट रहा था. इस दौरान गुड़ूरबासा के पास कुछ मवेशी सड़क पार कर रहे थे. मवेशियों को बचाने के चक्कर में चालक ने टैंकर से नियंत्रण खो दिया. टैंकर चालक को हल्की चोट लगी है. पुलिस ने चालक को अनुमंडल अस्पताल में इलाज कराया. इसके बाद चालक टैंकर लेकर जादूगोड़ा चला गया. इससे टैंकर मालिक को लाखों का नुकसान हो गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है