30 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : बास्ता सोरेन को हैदराबाद में दी गयी श्रद्धांजलि

घाटशिला के पूर्व विधायक व भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता कामरेड बास्ता सोरेन के निधन पर हैदराबाद के नवचेतना पब्लिशिंग हाउस में बुधवार को शोक सभा का आयोजन किया गया.

घाटशिला.

घाटशिला के पूर्व विधायक व भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता कामरेड बास्ता सोरेन के निधन पर हैदराबाद के नवचेतना पब्लिशिंग हाउस में बुधवार को शोक सभा का आयोजन किया गया. मालूम हो कि कामरेड बास्ता सोरेन का निधन 4 जून 2025 को हुआ था. शोक सभा में उनके तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर दो मिनट का मौन रखकर उनको श्रद्धांजलि दी गयी. मौके पर सीपीआई केंद्रीय पार्टी स्कूल के प्रिंसिपल अनिल राजिमवाले ने कहा कि कामरेड बास्ता सोरेन पार्टी के पहले दशक के अग्रणी नेता थे. उन्होंने कोल्हान क्षेत्र में सीपीआई की मजबूत नींव रखी और मजदूर आंदोलनों का नेतृत्व किया. वे एक गंभीर बौद्धिक नेता के रूप में भी पहचाने जाते थे और पार्टी शिक्षा के क्षेत्र में उनका योगदान उल्लेखनीय रहा. सीपीआई के राष्ट्रीय सचिव भालचंद्र कांगो ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी. शोक सभा का संचालन एआईएसएफ झारखंड के प्रदेश सचिव विक्रम कुमार ने किया. मौके पर एआईएसएफ के राष्ट्रीय महासचिव दिनेश श्रीरंगाराज, राष्ट्रीय अध्यक्ष विराज देवांग और उपाध्यक्ष संघमित्रा जेना भी उपस्थित रहे. कार्यक्रम में देशभर से आए केंद्रीय पार्टी स्कूल के छात्र-छात्राओं ने कामरेड बास्ता सोरेन अमर रहें के नारों के साथ उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel