चाकुलिया.
चाकुलिया प्रखंड की लोधाशोली पंचायत स्थित सिंदूरगौरी गांव में हाथी के हमले में एक युवक घायल हो गया. घायल युवक की पहचान बाढई मुर्मू बतायी गयी है, जो जंगल में शौच करने गया था. वहां झुंड से निकल कर एक छोटे कद के हाथी ने उस पर हमला कर दिया. हालांकि, बाढई भाग कर अपनी जान बचाने में सफल रहा. इसकी सूचना वन विभाग को दी गयी. लेकिन काफी देर बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. जिससे ग्रामीणों में नाराजगी देखी गयी. वन विभाग के कर्मियों ने घायल युवक को चाकुलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां उसकी स्वास्थ्य जांच कर घर भेज दिया गया. डॉक्टर ने बताया कि फिलहाल वह खतरे से बाहर है. जंगली हाथियों की उपस्थिति से परेशान हैं ग्रामीणग्रामीणों ने बताया कि हाथियों के लगातार गांव में रहने से उन्हें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. किसी बड़ी अनहोनी की आशंका गहरा गयी है. ग्रामीणों ने कहा कि हाथी के हमले के बाद वन विभाग के कनीय से लेकर वरीय पदाधिकारी तक से संपर्क किया, लेकिन किसी भी वन अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की. ग्रामीणों ने वन विभाग से तत्काल हाथियों को गांव से दूर भगाने और घायल व्यक्ति को समुचित उपचार मुहैया कराने की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है