पटमदा.
पटमदा के आदिवासी प्लस टू हाइस्कूल बांगुड़दा की छात्रा आतोषी मिश्रा ने इंटर साइंस की परीक्षा में 472 (94.8%) अंक हासिल कर राज्य में पांचवां स्थान हासिल किया है. बांगुड़दा के सुदूर देहात गोपालपुर गांव निवासी आतोषी मिश्रा कोल्हान प्रमंडल में दूसरा व पूर्वी सिंहभूम जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है. आतोषी की सफलता से विद्यालय परिवार काफी खुश है. इंटर साइंस में टॉप करने वाली आतोषी गोपालपुर गांव निवासी इंद्रजीत मिश्रा व मां कल्पना मिश्रा की बेटी है. आतोषी के पिताजी इंद्रजीत मिश्रा कटीन में एक सीमेंट दुकान में मजदूरी करते हैं. जबकि माता गृहिणी हैं. आतोशी मां बाप की इकलौती बेटी है.मेहनत मजदूरी कर बेटी को पढ़ाया, जारी रखेंगे : पिता
आतोषी के पिता इंद्रजीत मिश्र ने बताया कि उन्हें एकमात्र बेटी है. उसकी पढ़ाई के लिए वह सीमेंट दुकान में मजदूरी कर बेटी को हर खुशी देने का प्रयास किया है. उन्होंने कहा कि वे बीए पास हैं. उन्होंने कहा की बेटी का अच्छा रिजल्ट आने की खबर के साथ ही गांव के सिंहो वाहिनी (कुलदेवी) की मंदिर में पूरे परिवार पूजा पाठ कर बेटी के उज्जवल भविष्य की कामना की. छात्रा आतोषी मिश्रा ने बताया कि वह कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई कर इंजीनियर बनना चाहती है. छात्र ने कहा कि वह प्रतिदिन स्कूल के अलावे दो जगह ट्यूशन वासुदेव कैवर्त व तापस मिश्रा के यहां पढ़ती थी. इसके अलावा घर में प्रतिदिन 4 से 5 घंटे पढ़ाई करती थी. स्कूल के हेड मास्टर सुजीत कुमार सेठ समेत अन्य शिक्षकों ने भी पठन-पाठन में उन्हें खूब सहयोग किया हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है