घाटशिला.
घाटशिला के फूलडुंगरी स्थित पावड़ा तालाब पर उस समय दिल दहलाने वाला दृश्य देखने को मिला, जब जगदीश चंद्र उच्च विद्यालय का सातवीं कक्षा का छात्र अभिमन्यु कुमार तालाब में डूबने लगा. किसी तरह उसके दोस्त ने अपनी जान जोखिम में डालकर उसकी जान बचायी. जानकारी के अनुसार, गुरुवार को स्कूल की छुट्टी के बाद अभिमन्यु घर लौट रहा था. रास्ते में उसका जूता गंदा हो जाने पर वह पावड़ा तालाब के किनारे चूता धोने पहुंचा. इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह डूबने लगा. यह देख उसके साथ चल रहे बच्चों ने शोर मचाया और आस-पास के लोगों से मदद की गुहार लगायी.कृत्रिम सांस देकर अभिमन्यु की बचायी जान
इसी बीच, संयोग से तालाब में नहाने आये उसी विद्यालय का उसका दोस्त कुणाल नमाता ने उसकी जान बचाने के लिये तालाब में छलांग लगा दी. कुणाल ने अपनी सूझ-बूझ और साहस का परिचय देते हुए अभिमन्यु को पानी से बाहर निकाला. अभिमन्यु के पेट से पानी निकालने के बाद कृत्रिम सांस देकर उसकी जान बचा ली. शनिवार को विद्यालय की प्रधानाध्यापिका रीता मंडल, शिक्षक तपोब्रत गिरी समेत अन्य शिक्षकों ने कुणाल के इस साहसिक कार्य की सराहना की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है