गालूडीह. घाटशिला प्रखंड की हेंदलजुड़ी पंचायत के कालाझोर गांव के भूतियाकोचा में संचालित मुरली इंटर कॉलेज को झारखंड एकेडमिक काउंसिल से स्थापना अनुमति की मान्यता दी गयी है.अब इंटर कॉलेज में कला, वाणिज्य एवं विज्ञान संकाय के लगभग सभी विषयों में पढ़ाई होगी. हिंदी के अलावा उर्दू, बांग्ला, संथाली, बंगाली एवं अंग्रेजी जैसे विषयों की भी पढ़ाई होगी. वाणिज्य में सभी विषयों की पढ़ाई होगी, जबकि विज्ञान क्षेत्र में भौतिक शास्त्र ,रसायन शास्त्र, गणित, जीव विज्ञान में बच्चे इसका लाभ उठायेंगे. ग्रामीण क्षेत्र के आर्थिक रूप से कमजोर एससी, एसटी ,ओबीसी एवं जनरल के सभी विद्यार्थी इसका लाभ ले सकेंगे. मुरली ग्रुप एजुकेशन सोसायटी संस्थान की ट्रस्टी पीके मुरली एवं डॉ नूतन रानी ने बताया कि यहां विद्यार्थियों को उनके करियर से संबंधित काउंसलिंग की सुविधा भी दी जायेगी. इंटर कॉलेज के सलाहकार डॉ तरुण महतो, मृत्युंजय हमारे यहां अध्यनरत विद्यार्थियों के शैक्षणिक हित को को ध्यान में रखते हुए टीमवर्क की तरह कार्य करते हैं. मुरली इंटर कॉलेज को स्थापना अनुमति मान्यता मिलने के साथ ही यहां नामांकन जारी है. मौके पर शशि कला देवी, प्रियंका तिवारी, टीना देवी, नमिता बेरा, मिताली नामाता, विजया बोस, मालती साहू, सरिता देवी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है