मुसाबनी. मुसाबनी प्रखंड के पाथरगोड़ा मौजा स्थित रोहिणीगोड़ा टोला में बुधवार को अंचल अधिकारी ऋषिकेश मरांडी के नेतृत्व में टीम ने कोर्ट के आदेश पर सोनाराम मार्डी को जमीन पर दखल दिलायी. जानकारी के अनुसार, सोनाराम व शिबू सबर के बीच प्लॉट संख्या 454, 453, 452, खाता संख्या 66,68 में 2.59 एकड़ जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था. यह मामला न्यायालय में करीब 6 साल तक चला. न्यायालय ने फैसला सुनाते सोनाराम माडी को जमीन का असली हकदार माना है. सीओ की उपस्थिति में डुगडुगी बजाकर जमीन की मापी व झंडा गाड़ कर दखल दिलाया गया. मौके पर सीआई शरत चंद्र बेरा, फॉरेस्ट ब्लॉक पंचायत के मुखिया पोरमा बानरा, पाथरगोड़ा के ग्राम प्रधान सिदो हांसदा, राजस्व कर्मचारी दुर्गा चरण वाईपोई,अंचल के अमीन विशाल माडी, गोपाल पातर, अंतू माडी, लखन किस्कू, विक्रम माडी, मधु सबर समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है