कोवाली. हिंदू नववर्ष, रामनवमी एवं ईद को लेकर कोवाली थाना में शांति समिति की बैठक ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग की अध्यक्षता में हुई. बैठक में त्योहारों को शांतिपूर्ण माहौल में मनाने का निर्णय लिया गया. इसमें बीडीओ अरुण मुंडा, सीओ निकिता बाला, मुसाबनी के डीएसपी संदीप भगत, जादूगोड़ा के इंस्पेक्टर सुरेश प्रसाद, कोवाली थाना प्रभारी धनजंय पासवान एवं शांति समिति के सदस्य शामिल हुए. मौके पर प्रशासन द्वारा अखाड़ा कमेटी के सदस्यों को रामनवमी जुलूस शांतिपूर्ण माहौल में निकालने के सुझाव दिये गये. हल्दीपोखर अखाड़ा के सदस्यों ने प्रशासन से विसर्जन जुलूस मार्ग में सड़कों की मरम्मत, सड़क पर गिराये गये गिट्टी बालू समेत अन्य सामानों को हटाने एवं जुलूस में मेडिकल टीम की व्यवस्था की मांग की. ग्रामीण एसपी श्री गर्ग ने कहा कि सभी समुदाय आपसी भाईचारे के साथ त्योहार मनायें. हल्दीपोखर में कुछ असामाजिक तत्वों की वजह से हमेशा विवाद उत्पन्न होने की समस्या आती है, जिस पर शांति समिति के सदस्य ध्यान दें. उन्होंने कहा कि हल्दीपोखर पर प्रशासन की पैनी नजर है. गड़बड़ी फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस सख्ती से निपटेगी. उन्होंने कहा कि जुलूस के दौरान कोई भी भड़काऊ नारेबाजी ना करें, सोशल मीडिया की अफवाहों से बचें. उन्होंने कहा कि पूरे जुलूस की निगरानी ड्रोन कैमरे से की जायेगी. कोई भी व्यक्ति नशा का सेवन कर जुलूस में शामिल न हों. जुलूस के दौरान घातक हथियारों का प्रयोग नहीं करेंगे. पूजा कमेटी के सदस्य गड़बड़ी फैलाने वालों की सूचना प्रशासन को दें. बैठक में मुखिया देवी कुमारी भूमिज, सीमति सरदार, कार्तिक मुर्मू, पूर्व मुखिया सैयद जबीउल्ला, रतन सोनकर, ओमप्रकाश गुप्ता, संतोष मंडल, शाहिद परवेज, बिरजू महेश्वरी, अनवर मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है