22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : ‘आम बेगार’ में सुनील हांसदा की अभिनेत्री थी वीरबाहा

‘आम बेगार’ में सुनील हांसदा की अभिनेत्री थी वीरबाहा

मुसाबनी.

संताली फिल्म के कलाकार मुसाबनी नंबर एक रांगामटिया निवासी 36 वर्षीय सुनील कुमार हांसदा का रविवार की शाम निधन हो गया. वे कुछ माह से लीवर संबंधी रोग से पीड़ित थे. उनके अंतिम संस्कार में पश्चिम बंगाल सरकार के वन मंत्री वीरबाहा हांसदा समेत कई लोग शामिल हुए. वर्ष 2013 में मंत्री रामदास सोरेन के निर्देशन में बनी संताली फिल्म “आम बेगार”””””””” में सुनील हांसदा अभिनेता व वीरबाहा हांसदा ने अभिनेत्री का रोल किया. इस फ़िल्म में झामुमो नेता बाघराय मार्डी ने भी अभिनय किया था. प्रेम कहानी पर आधारित फिल्म ने उस समय धूम मचाया था. उक्त फिल्म के लम्हों को याद करते हुए मंत्री वीरबाहा भावुक हो गयीं. वह दो घंटे तक सुनील के पार्थिव शरीर के पास बैठी रहीं. सुनील ने अपने अभिनय से लोगों में अलग पहचान बनायी.

इनके अंतिम संस्कार में झामुमो नेता बाघराय मार्डी, सागेन पूर्ति, कान्हू सामंत,अभिनेता बुबून मार्डी आदि ने श्रद्धांजलि दी. उनके निधन पर झामुमो और उनके शुभचिंतकों ने गहरा शोक प्रकट किया. झामुमो प्रखंड अध्यक्ष प्रधान सोरेन, वरिष्ठ नेता गौरांग माहली, लोबिन सबर प्रखंड सचिव महेश्वर हांसदा, कोषाध्यक्ष पालू माझी एवं गणेश टुडू, दामा बेसरा, सुभाष पातर, काला कुशल मार्डी, अब्दुल मोईद, विराम मुर्मू समेत कई नेता व कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel