गुड़ाबांदा. गुड़ाबांदा प्रखंड में जल जीवन मिशन से जलापूर्ति योजना का कार्य वर्ष 2022- 23 से चल रहा है. इसके तहत हर घर में जल नल कनेक्शन देना है. वृहद जलापूर्ति योजना के लिए माछभंडार में प्रशासन ने सोमवार को मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में घेराबंदी को हटाया. वाटर ट्रीटमेंट प्लांट जिस जमीन पर बना है, उसे किसान बलराम पातर अपनी रैयती बताकर मुआवजा की मांग पर घेराबंदी कर दी थी. उपायुक्त के निर्देश पर प्रशासन की टीम पहुंची. बलराम पातर व परिजनों ने घेराबंदी बचाने की कोशिश की. भारी संख्या में महिला बल समेत पुलिस की उपस्थिति के कारण घेराबंदी को हटा दिया गया.
सीओ ने मुआवजा के लिए आवेदन देने को कहा
मजिस्ट्रेट के रूप में उपस्थित सीओ मनोहर लिंडा ने जमीन के दावेदार को मंगलवार को अंचल कार्यालय आकर मुआवजा संबंधित आवेदन देने को कहा. इस मामले में जमीन के दावेदार बलराम पातर के मुताबिक, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट उनकी रैयती जमीन पर बना दिया गया है. इसो लेकर प्रखंड से लेकर उपायुक्त तक आवेदन दिया है. इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई. प्रशासन ने बिना मुआवजा दिए उनकी जमीन से बेदखल कर दिया है. मौके पर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सहायक अभियंता दिनकर कुमार, कनीय अभियंता, अखलेश कुमार सिंह, थाना प्रभारी सन्नी टोप्पो और मजिस्ट्रेट के रूप मनोहर लिंडा उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है