25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : बारिश से बेघर जिंदगी, तिरपाल ही आसरा

गालूडीह. सर्वे कराने में जुटा प्रशासन, गरीबों को तत्काल राहत के लिए कुछ नहीं मिला

गालूडीह. लगातार बारिश गरीबों पर कहर ढा रही है. गालूडीह क्षेत्र के गांवों में लगातार मिट्टी के घर ध्वस्त हो रहे हैं. इससे गरीब परेशान हैं. कहां रहेंगे, क्या करेंगे इसकी चिंता सता रही है. प्रशासन अभी तक सर्वे में जुटा है. वहीं राजनीतिक दल के लोग एक तिरपाल देकर अपने कर्तव्यों की इतिश्री मान ले रहे हैं. घर गिरने से पूरा परिवार परेशान हो जाता है. आशियाना उजड़ जाने से रहने, खाने, सोने की दिक्कत हो जाती है. इस दिशा में त्वरित पहल करने की जरूरत है, पर ऐसा हो नहीं रहा. अंचल और प्रखंड के पदाधिकारी अभी तक सर्वे कराने में जुटे हैं. प्रभावित परिवार से आवेदन मांग रहे हैं. प्रभावित अपना आशियाना संभालेंगे कि आवेदन लेकर प्रखंड का चक्कर लगायेंगे. प्रति पंचायत करीब एक दर्जन मिट्टी के घर ध्वस्त हुए हैं. राहत के नाम किसी को कुछ नहीं मिला है.घाटशिला में बारिश से सैकड़ों घर गिरे

घाटशिला में बीते एक माह में बारिश से मिट्टी और खपरैल के कितने घर ध्वस्त हुए हैं, इसका सही आंकड़ा प्रखंड व अंचल कार्यालय के पास नहीं है. हालांकि सर्वे चल रहा है. इस बीच प्रभावितों को तत्काल राहत के रूप में तिरपाल दिया जा रहा है. हालांकि, लगातार घरों के क्षति होने की घटनाएं सामने आ रही हैं.

स्कूली शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने जरूरतमंदों के बीच तिरपाल का वितरण किया है. मंत्री द्वारा अब तक लगभग 95 तिरपाल और अंचल कार्यालय से मात्र एक तिरपाल वितरण हुआ है. घाटशिला के सीओ निशांत अंबर ने बताया कि अंचल कार्यालय के रिकॉर्ड के अनुसार जून माह में तीन आवास गिरने के आवेदन मिले थे.

आवास गिरा, तो फोटो समेत आवेदन करें : सीओ

जून से जुलाई में अब तक लगभग 28 आवासों के गिरने की जानकारी आवेदन के रूप में मिली है. कर्मचारियों को निर्देश दिया गया है कि 15 जून से 15 जुलाई के बीच जिनके आवास बारिश से क्षतिग्रस्त हुए हैं, वे फोटो समेत आवेदन जमा करें. सीओ ने बताया कि डीसी के निर्देश पर सूची बनायी जा रही है. पुल-पुलिया क्षति का सर्वे चल रहा है.

सूची तैयार की जा रही : बीडीओ

घाटशिला की बीडीओ यूनिका शर्मा ने कहा कि मेरे पास भी अभी कोई अधिकृत रिपोर्ट नहीं है. पंचायत सचिवों के माध्यम से लगभग 30 तिरपाल का वितरण कराया गया है. सभी पंचायत सचिवों को निर्देश दिया गया है कि सूची तैयार कर अंचल कार्यालय में आवेदन दें. विधायक प्रतिनिधि जगदीश भकत ने बताया कि रामदास सोरेन की पहल पर 22 पंचायतों के विभिन्न गांवों में लगभग 95 तिरपाल का वितरण किया गया है.

पुतड़ू में ढहा मिट्टी का घर, मुआवजा की मांग

उलदा पंचायत के पुतड़ू गांव में सोमवार की शाम बारिश से चिन्मय महतो का मिट्टी का घर गिर गया. चिन्मय महतो ने बताया कि दोपहर में जोरदार बारिश शुरू हो रही थी. इसी बीच शाम को उनका खपरैल का घर ध्वस्त हो गया. घटना के वक्त परिवार वाले दूसरे घर में थे. इसी बीच घर भरभराकर गिर गया. उन्होंने अंचलाधिकारी से मुआवजे की मांग की है.

गुड़ाझोर में दो घर ध्वस्त, परिजन बेघर हुए

बाघुड़िया पंचायत के गुड़ाझोर में कालीचरण सिंह और सारथी सिंह का घर सोमवार को ध्वस्त हो गया. दोनों का घर मिट्टी का था. घर ढह जाने से सामान दबकर नष्ट हो गये. कपड़ा, बक्शा, धान, चावल बर्बाद हो गये. मुखिया प्रतिनिधि सुनील सिंह ने बताया कि बारिश से पंचायत में लगातार घर गिर रहे हैं. अब तक आठ-दस घर गिरे हैं. इसकी सूचना अंचल को दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel