23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : स्थायी नौकरी देने व पर्यावरण संरक्षण पर बनी सहमति

पोटका. विधायक संजीव सरदार के हस्तक्षेप के बाद कंपनी प्रबंधन ने मांगें मानीं, ग्रामीणों के आंदोलन के बाद शाह स्पंज के साथ 13 सूत्री मांगों पर समझौता

पोटका. प्रखंड के खापरसाई प्रखंड के शाह स्पंज एंड पावर लिमिटेड में खपरसाई के ग्रामीणों द्वारा अपनी 13 सूत्री मांगों को लेकर शुरू आंदोलन रविवार को तेंतला रिसोर्ट में आयोजित बैठक के उपरांत समझौता पर खत्म हुआ. विधायक संजीव सरदार की पहल पर कंपनी प्रबंधन द्वारा खपरसाई के मजदूरों के 13 सूत्री मांगों को लागू करने की सहमति प्रदान किया गया. इसके पूर्व विधायक संजीव सरदार की अध्यक्षता में द्विपक्षीय वार्ता हुई. वार्ता में खपरसाई गांव के महिला एवं पुरुष मजदूरों ने कंपनी प्रबंधन के समक्ष स्थायी नौकरी देने, गांव के दो ठेकेदार को स्वीकृति देने, चापाकल मरम्मत, गणेश क्लब मरम्मत, स्कूल बाउंड्री निर्माण, पर्यावरण संरक्षण व प्रदूषण पर रोकथाम, सड़क की साफ-सफाई व पानी छिड़काव, सड़क पर कंपनी पावर से स्ट्रीट लाइट लगाने, ट्यूशन शिक्षक बहाल करने, नियमित स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, तालाब मरम्मत, सरकारी मजदूरी दर देने तथा गांव में कंपनी द्वारा बिजली आपूर्ति करने की मांग रखी. विधायक श्री सरदार द्वारा एक-एक बिंदु पर कंपनी को दबाव देकर मांगों को देने पर कंपनी से समझौता हुआ. कंपनी ने केवल गांव में बिजली आपूर्ति देने पर असमर्थता जतायी. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सभी मांगों को एक-एक लागू किया जायेगा. तीन महीने में दोबारा बैठक होगी. बैठक में अंचलाधिकारी निकीता बाला, थाना प्रभारी रवि होनहागा,कंपनी के निदेशक अनूप सिन्हा, सीईओ मानवेन्द्र चौबे, पर्सनल मैनेजर अरुण सिन्हा, खपरसाई के ग्राम प्रधान मनमोहन सरदार,वार्ड सदस्य पुरंजन सरदार ,वीणा सरदार, कृष्णा सरदार, सुभाष सरदार सहित दर्जनों मजदूर उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel