22.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : भट्ठा से प्रति ईंट ~9.50 में देने पर सहमति

ईंट भट्ठा संचालक और प्रशासन के बीच वार्ता हुई प्रतिनिधि, धालभूमगढ़ ईंट के मूल्य में कमी करने को लेकर सोमवार को अंचलाधिकारी (सीओ) के कार्यालय में झामुमो नेताओं, ईंट भट्ठा संचालकों और प्रशासन के बीच त्रिपक्षीय वार्ता हुई.

धालभूमगढ़.

ईंट भट्ठा संचालक और प्रशासन के बीच वार्ता हुई प्रतिनिधि, धालभूमगढ़ ईंट के मूल्य में कमी करने को लेकर सोमवार को अंचलाधिकारी (सीओ) के कार्यालय में झामुमो नेताओं, ईंट भट्ठा संचालकों और प्रशासन के बीच त्रिपक्षीय वार्ता हुई. इसमें अंचलाधिकारी समीर कच्छप, बीडीओ बबली कुमारी, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अर्जुन हांसदा, पंचायत अध्यक्ष प्रदीप राय, मोहम्मद हुसैन और ईंट भट्ठा संचालक उपस्थित थे. वार्ता के दौरान ईंट के मूल्य में बेतहाशा वृद्धि पर कड़ा विरोध जताया गया. बताया गया कि इसके कारण अबुआ व पीएम आवास के लाभुकों को समय पर निर्धारित राशि में आवास बनाना मुश्किल हो रहा था. इसे लेकर प्रदीप राय ने एक दिवसीय धरना दिया था.

उन्होंने एक ईंट का दाम भट्ठा में 9 रुपये करने का प्रस्ताव दिया. इस पर भट्ठा संचालकों ने एतराज जताया. उन्होंने प्रति ईंट की कीमत 10 रुपये करने की बात कही. भट्ठा संचालकों का कहना था कि इसके पूर्व बीडीओ की उपस्थिति में बैठक हुई थी. 10 रुपये प्रति ईंट दर निर्धारित की गयी थी. अभी ईंट का स्टॉक कम है. बरसात के कारण परिवहन में परेशानी हो रही है. इसे देखते हुए 10 रुपये प्रति ईंट की दर निर्धारित करने का दबाव बनाया. झामुमो नेताओं ने इसे मानने से इनकार कर दिया. काफी बहस के बाद 9.50 रुपये प्रति ईंट भट्ठा में दिये जाने पर निर्णय लिया गया. इस मौके पर भट्ठा संचालक सौरभ अग्रवाल, गुरुदेव महतो, सुनील जैन, अंकित जैन सहित आवास समन्वयक कान्हूराम हेंब्रम व विक्रम बोदरा उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel