घाटशिला. घाटशिला अनुमंडल कार्यालय सभागार में मंगलवार को अनुमंडल स्तरीय समन्वय समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी सुनील चंद्र ने की. इसमें बाल विकास परियोजना, शिक्षा विभाग, वन विभाग, राजस्व विभाग, कृषि विभाग, भू संरक्षण विभाग, जल स्वच्छता विभाग और परिवहन विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया. बैठक करीब पांच घंटे तक चली. सभी विभागों की विस्तृत समीक्षा की गयी. राजस्व विभाग पर विशेष रूप से चर्चा हुई. राजस्व वसूली पर जोर दिया गया. बैठक में उपस्थित अधिकारियों से उनके विभागों की प्रगति रिपोर्ट ली गयी. समस्याओं के समाधान के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. आगामी ईद और रामनवमी पर्व को लेकर आवश्यक तैयारियों के दिशा-निर्देश दिये गये. विशेष रूप से शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में जलापूर्ति की व्यवस्था को लेकर चर्चा हुई. मौके पर एसडीओ सुनील चंद्र ने कहा कि सभी विभाग आपस में समन्वय बनाये रखें. यदि किसी कार्य में कोई दिक्कत हो रही हो, तो आपसी संवाद से समाधान निकाल कर कार्य की प्रगति सुनिश्चित करें. मौके पर डीसीएलआर नित निखिल सुरीन, रेंजर दिग्विजय सिंह, भूमि संरक्षण विभाग के अनुमंडल पदाधिकारी सुरेश रजक, घाटशिला की सीओ निशांत अंबर, बीडीओ यूनीका शर्मा समेत अनुमंडल क्षेत्र के सभी प्रखंडों के विभागीय अधिकारी और उनके प्रतिनिधि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है