23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : झमाझम बारिश के बीच रात भर 24 टीमों ने दिखाया दम

गालूडीह में फ्लड लाइट फुटबॉल महाकुंभ, फाइनल मैच आज

– 28जी 29- फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन करते अतिथि व उपस्थित खिलाड़ी.

– 28जी 30 फ्लड लाइट में होता मैच.

संवाददाता, गालूडीह

गालूडीह के महुलिया आंचलिक फुटबॉल मैदान में शनिवार की शाम पंडित रघुनाथ मुर्मू गांवता क्लब की ओर से फ्लड लाइट फुटबॉल महाकुंभ आयोजित हुआ. प्रतियोगिता में 24 टीमों ने भाग लिया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्कूली शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन आमंत्रित थे. हालांकि, व्यस्तता के कारण नहीं पहुंच सके. झामुमो के जिला संयोजक प्रमुख बाघराय मार्डी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर फुटबॉल मैच का शुभारंभ किया.

बाघराय मार्डी ने कहा कि फुटबॉल दुनिया का सबसे लोकप्रिय खेल है. मुझे यह देखकर अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि हमारे क्षेत्र के युवा इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. सरकार का लक्ष्य है कि युवा खिलाड़ियों को बेहतरीन सुविधाएं और अवसर प्रदान किया जाये. शनिवार को रात भर मैच खेले जायेंगे. इसका समापन रविवार की सुबह फाइनल मैच के साथ होगा. आयोजन कमेटी विजेता टीम को 50 हजार, उपविजेता को 40 हजार, तृतीय और चतुर्थ स्थान वाली टीम को 15-15 हजार देकर पुरस्कृत करेंगी.

मौके पर विधायक प्रतिनिधि जगदीश भकत, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष दुर्गा मुर्मू, सुनाराम सोरेन, प्रमुख सुशीला टुडू, सुशील मार्डी, टीबूराम मांझी, विमल मार्डी, जुझार सोरेन, क्लब के अध्यक्ष दुर्गाचरण मुर्मू, सचिव भादो मांझी, कोषाध्यक्ष फूलचांद टुडू, सदस्य दुलाराम टुडू, बादल किस्कू, ध्यानचंद्र सोरेन आदि उपस्थित थे.

———————

28जी 31- दिव्यांग को उपकरण देते अतिथि

दिव्यांगों में ट्राई साइकिल वितरित, विद्यार्थी किए गये सम्मानित

समारोह में दिव्यांगों के बीच व्हीलचेयर, ट्राई साइकिल, कान की मशीन, वैशाखी और जरूरतमंदों में कृत्रिम अंग वितरित किये गये. बाघराय मार्डी और जगदीश भकत ने वितरण किया. क्षेत्र के झाटीझरना उउवि, बाघुड़िया उउवि, जेके महतो हाई स्कूल सालबनी, महुलिया हाई स्कूल, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर गालूडीह, वीणापानी ज्ञानोदय मॉडल पब्लिक स्कूल, हेंडलजुड़ी और बनकाटी उवि के मैट्रिक के मेधावी छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel