25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : एक्सेल इंडिया प्रालि पर रोजगार के नाम पर बंधक बनाने का लगा आरोप

प्रखंड प्रमुख ने एसडीओ को ज्ञापन सौंपकर शिकायत की

मुसाबनी.

प्रमुख रामदेव हेंब्रम के नेतृत्व में सोमवार को घाटशिला अनुमंडल पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया. इसमें कहा गया कि एक्सेल इंडिया लिमिटेड ने यहां के युवक-युवती को ले जाकर चेन्नई (तमिलनाडु) में प्रशिक्षण के नाम से बंधुआ मजदूर की तरह काम कराया जा रहा है. पिछले दिनों 35 युवाओं ने विरोध किया, तो बिना वेतन दिये भगा दिया गया. अभी भी 35- 40 युवक-युवती फंसे हैं.

कंपनी ने यहां के बेरोजगार शिक्षित युवाओं को ठग कर उनके साथ दुर्व्यवहार और मारपीट तक की है. प्रमुख ने मांग की है कि कंपनी को अपने प्लांट में प्रशिक्षण कराये. जिन युवाओं को ठगा है, उनको दोबारा राखा स्थित एक्सेल इंडिया लिमिटेड में प्रशिक्षण दे और नौकरी पर लगाये. पूर्व पार्षद सह आजसू नेता सुखलाल हेंब्रम ने कहा कि इस प्रकार की घटना से प्रतीत होता है कि बेरोज़गार युवाओं को प्रलोभन और झूठ बोल कर बेचने का काम किया जा रहा है. बाकी युवक-युवती को वहां से लाया जाये, ताकि कोई अनहोनी न हो. अनुमंडल पदाधिकारी सुनील चंद्र ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत श्रमायुक्त से संपर्क किया. साथ में चरण सिंह, श्रीशांत नंदा, जयंत सिंह, सचिन सिंह वासुदेव गोप, सुमित भकत आदि उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel