नरवा.
नरवा पहाड़ माइंस के 70 वर्ष पूरे होने पर यूसिल में प्लेटिनम जुबली समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर रविवार को यूसिल नरवा पहाड़ माइंस प्रबंधन द्वारा एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में 22 गांव की 24 टीमों ने भाग लिया. यह खेल 20-20 मिनट का रहा. फाइनल मैच एएमए केड़ो और बीबीकेएस डोमजुड़ी के बीच खेला गया. दोनों टीमें खेल के अंत तक बराबरी पर रही. अंत में एएमए केड़ो की टीम ने पेनाल्टी शूटआउट में बीबीकेएस को हराकर विजेता बनी.विजेता टीम को 20,000, उपविजेता टीम को 15,000 रुपये देकर पुरस्कृत किया
यूसिल नरवा पहाड़ माइंस प्रबंधन ने विजेता टीम को 20,000 रुपये और उपविजेता टीम को 15,000 रुपये देकर पुरस्कृत किया. तृतीय स्थान पर रही बीटीएमएस हाड़तोपा को 10 हजार रुपये का पुरस्कार मिला. यह पुरस्कार मुख्य अतिथि संयोजक एम माहली व उप संयोजक डॉ पीके अधिकारी के हाथों दिया गया. मौके पर उप महाप्रबंधक ने कहा कि डीएई परमाणु हथियारों के विकास और परीक्षण में भी शामिल है. इस तरह डीएइ भारत के लिए एक महत्वपूर्ण संस्थान है. जो ऊर्जा, विज्ञान और राष्ट्रीय सुरक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है. उन्होंने खिलाड़ियों को नशा से दूर रहने की भी बात कही. मौके पर यूसिल नरवा पहाड़ माइंस के अधिकारी एम माहली, डॉ पीके अधिकारी, एमके सिंह, बीएन सिंह, डीएन सिंह, बीके मिश्रा, दुर्गा हांसदा, दिनेश टुडू आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है