मुसाबनी.
केंद्रीय तसर अनुसंधान व प्रशिक्षण केंद्र रांची के वैज्ञानिक विशाल मित्तल व आशू कुमार ने शुक्रवार को महिला बुनकर स्वावलंबी समिति मुसाबनी का दौरा किया. समिति की सचिव शबनम परवीन ने वैज्ञानिकों का स्वागत किया. टीम ने महिलाओं की ओर से तसर से सूत निकालने व कपड़ा बनाने की प्रक्रिया देखी. समिति के पास उपलब्ध हैंडलूम, रेलिंग मशीन आदि का निरीक्षण किया. उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली. वैज्ञानिकों ने क्षेत्र में तसर की खेती करने वाले किसानों को प्रोत्साहित किया. केंद्रीय तसर बोर्ड से संचालित योजनाओं की जानकारी देकर किसानों को लाभ लेने को कहा.केंद्रीय तसर बोर्ड के वैज्ञानिकों ने कहा कि महिला बुनकर स्वावलंबी समिति मुसाबनी में इनक्यूबेशन केंद्र खोलने की योजना है. रीलिंग व बुनाई के लिए महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जायेगा. प्रशिक्षण प्राप्त कर महिलाएं सरकारी अनुदान पर मशीनरी अपने घर पर लगाकर रीलिंग व बुनाई का काम कर आर्थिक रूप से स्वावलंबी बन सकती हैं. मौके पर मास्टर ट्रेनर रंजू नायक, सहायक बसंती बेलदार, हीरामणि समेत समिति से जुड़ीं महिलाएं उपस्थित थीं. वैज्ञानिकों ने समिति की महिलाओं को हर संभव मदद का भरोसा दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है