घाटशिला.
घाटशिला के फूलडुंगरी में गुरुवार को नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआइ) के केंद्रीय पर्यवेक्षक कर्नल आरएस बरनाला और झारखंड प्रोजेक्ट डायरेक्टर एकता कुमारी ने फोरलेन का निरीक्षण किया. उन्होंने आवागमन की स्थिति की समीक्षा की. कर्नल बरनाला ने कहा कि आम जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए फूलडुंगरी में अंडरपास का निर्माण प्रस्तावित है. अभी परियोजना की प्रारंभिक समीक्षा चल रही है. तकनीकी जांच व रिपोर्ट के बाद लागत और समय सीमा पर ठोस जानकारी दी जा सकेगी. टीम ने स्थल का नक्शा के साथ अवलोकन किया. स्थानीय यातायात व्यवस्था की जानकारी जुटायी. इसके आधार पर विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिये, ताकि प्रोजेक्ट को इस तरह तैयार किया जाये कि आम लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो. निरीक्षण के उपरांत कर्नल बरनाला बहरागोड़ा के लिए रवाना हो गये. उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रस्तावित स्थल पर अंडरपास ही बनेगा, ताकि क्षेत्र में सुगम यातायात सुनिश्चित हो सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है