मुसाबनी.
कांग्रेस जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे व महिला अध्यक्ष नलिनी सिंह ने मुसाबनी प्रखंड के विभिन्न इलाकों का गुरुवार को दौरा किया. इस दौरान लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं की जानकारी ली गयी. उनके साथ कांग्रेस प्रवक्ता शमशेर खान, शत्रुघ्न प्रसाद, सूफी इरफान आदि उपस्थित थे. श्री दुबे ने मुसाबनी बाजार में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया. दुकानदारों ने उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया. बाजार परिसर में कचड़े के ढेर को हटवाने के लिये उन्होंने सीओ को फोन किया. साथ ही गुलमोहर स्कूल को ब्लीचिंग पाउडर दिया. श्री दुबे ने महुलबेड़ा में महिलाओं से मुलाकात की. महिलाओं ने पानी निकासी की समस्या से उन्हें अवगत कराया. साथ ही बताया कि यहां बिजली का खंभा नहीं है, जिसके कारण तार जमीन से कुछ दूरी पर झुल रहा है. इसपर अध्यक्ष ने बिजली विभाग के एसडीओ से फोन पर बात कर समाधान की बात कही. मोहम्मद नगर को लोगों से भी उन्होंने मुलाकात की. मौके पर मो इरफान, मो असगर, जुनेद, समीर, सोनू, महिला नेत्री सबनम परवीन आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है