घाटशिला.
घाटशिला प्रखंड अंतर्गत आसना पंचायत के झाड़बेड़ा गांव की दर्जनों महिलाएं शुक्रवार को अपनी मांगों को लेकर घाटशिला प्रखंड मुख्यालय पहुंचीं. उन्होंने मंईयां सम्मान योजना की राशि लंबे समय से नहीं मिलने की शिकायत संबंधी ज्ञापन सौंपा. महिलाओं ने बताया कि प्रारंभ में योजना की राशि दो बार प्राप्त हुई थी. उसके बाद किसी प्रकार की आर्थिक सहायता नहीं मिली है. वर्तमान में जो सूची बनी है, उसमें उनके नाम शामिल नहीं है. इसे लेकर महिलाओं ने नाराजगी जतायी. सूची में नाम जोड़ने की मांग की. महिलाओं ने कांग्रेस प्रखंड कमेटी घाटशिला के कार्यकारी अध्यक्ष बुढान मुर्मू के नेतृत्व में बीडीओ की अनुपस्थिति में कार्यालय के प्रधान सहायक को ज्ञापन सौंपा. मौके पर कांग्रेस के प्रदेश सचिव तापस चटर्जी, राजन बजराय, सुकुलमुनी मुर्मू, पानमुनी हेंब्रम, साकशे मांडी, नागी मुर्मू समेत महिलाएं उपस्थित थीं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है