26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : अज्ञात बीमारी से मर रहे पशु-पक्षी, किसान चिंतित

पटमदा के जोड़सा व खेड़वा समेत कई गांवों में इन दिनों अज्ञात बीमारी से पशु पक्षियों की मौत हो रही है. इस बीमारी से किसानों के पालतू पशु पक्षियों की मौत हो रही है.

पटमदा.

पटमदा के जोड़सा व खेड़वा समेत कई गांवों में इन दिनों अज्ञात बीमारी से पशु पक्षियों की मौत हो रही है. इस बीमारी से किसानों के पालतू पशु पक्षियों की मौत हो रही है. लगातार बारिश के कारण फैली बीमारी के कारण किसानों के मुर्गा-मुर्गी, बकरा-बकरी, गाय बैल की मौत हो रही है. क्षेत्र के किसान काफी परेशान व चिंतित हैं.

इस संबंध में पशुपालक सह किसान विष्णु पद कुंभकार ने बताया कि अबतक गांव में नयन कुंभकार, विभूति कुंभकार, नवीन कुंभकार, कुटिल कुंभकार व विभाष चंद्र कुंभकार की कई मुर्गियों की मौत अज्ञात बीमारी से हो चुकी है. उन्होंने बताया कि दिनभर ठीकठाक रहने के बाद रात में अचानक तड़प कर मुर्गा-मुर्गी अचानक मर रहे हैं. इससे किसानों को अबतक हजारों रुपए का नुकसान हुआ है. मुर्गियों को बचाने के लिए अपने स्तर से दवा की व्यवस्था की गयी, लेकिन कुछ फायदा नहीं हो रहा है.

चिकित्सक से भी मुर्गियों के लिए दवा लेने के बाद भी कुछ असर नहीं हुआ है.

उन्होंने बताया कि झारखंड सरकार की पशुपालन विभाग से जारी टोल फ्री नंबर में फोन करने से चलंत चिकित्सा वाहन गांव में आते हैं. चिकित्सक से भी मुर्गियों के लिए दवा लेने के बाद भी कुछ काम नहीं हुआ है. उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले सर्दी खासी व बुखार से कई लोगों के बकरियों की मौत हुई है. पशुपालक चिंतित हैं. वहीं खेड़वा गांव में कई किसानों के गाय व बैल की अज्ञात बीमारी जैसे चिकनपॉक्स, शरीर पर दाग, खुर में घाव आदि जैसे बीमारी फैली हुई है. अबतक कई पशुओं की मौत हो चुकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel