24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : ट्रांसफॉर्मर खराब, 7 दिनों से अंधेरे में असित कॉलोनी

घाटशिला के बड़ाजुड़ी स्थित असित कॉलोनी में पिछले एक सप्ताह से अंधेरा है. 16 केवी के ट्रांसफॉर्मर खराब होने से बिजली आपूर्ति ठप है.

घाटशिला.

घाटशिला के बड़ाजुड़ी स्थित असित कॉलोनी में पिछले एक सप्ताह से अंधेरा है. 16 केवी के ट्रांसफॉर्मर खराब होने से बिजली आपूर्ति ठप है. ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस समस्या को लेकर जिप सदस्य देवयानी मुर्मू के नेतृत्व में बुधवार को ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता को संबोधित ज्ञापन सौंपा. कार्यपालक अभियंता की अनुपस्थिति में ज्ञापन बड़ा बाबू को दिया गया. ज्ञापन में ट्रांसफॉर्मर की क्षमता बढ़ाने और क्षेत्र में केबलिंग करने की मांग की गयी. जिप सदस्य देवयानी मुर्मू ने विभाग से त्वरित कार्रवाई की मांग की है. ग्रामीणों का कहना है कि बारिश के मौसम में बिजली की अनियमित आपूर्ति से पूरे दामपाड़ा क्षेत्र के उपभोक्ताओं को दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं. मौके पर मानस पाल, विश्वनाथ भकत, विष्णु राय, उमापद पाल, मिहिर माझी, राकेश पाल मौजूद थे.

वीरगोड़ा में एक सप्ताह बाद लगा ट्रांसफॉर्मर

मुसाबनी.

पारुलिया के वीरगोड़ा गांव में झामुमो प्रखंड अध्यक्ष प्रधान सोरेन के नेतृत्व में झामुमो नेताओं ने बुधवार को नया ट्रांसफॉर्मर का उद्घाटन किया. उक्त गांव में 16 केवी का ट्रांसफॉर्मर विगत एक माह से खराब था. इसके कारण ग्रामीण अंधेरे में रह रहे थे. प्रधान सोरेन की पहल पर गांव में नया 25 केवी का ट्रांसफॉर्मर लगाया गया. मौके पर प्रखंड उपाध्यक्ष संजीवन पातर, सहसचिव कानू टुडू, अल्पसंख्यक मोर्चा के अरशद रजा, विराम मुर्मू , कादे सोरेन,मोटू बांनरा आदि ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel