चाकुलिया. चाकुलिया आइटीआइ कॉलेज के इलेक्ट्रिशियन ट्रेड प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं ने ऑटोमेटिक सिक्योरिटी सिस्टम तैयार किया है. इससे घर में अजनबियों के प्रवेश पर रोक लग सकेगी. रात में घरों में चोर-डकैत के घुसने से रोकने के लिए सिस्टम का उपयोग किया जा सकता है. गुरुवार को ऑटोमेटिक सिक्योरिटी सिस्टम का लोकार्पण किया गया. मुख्य अतिथि संस्थान के सीइओ जोगेंद्र सिंह मौजूद थे. इस प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी देते हुए प्रशिक्षणार्थियों ने बताया कि कोई व्यक्ति यदि इस प्रोजेक्ट के 7 से 10 फीट के दायरे में आता है, तो तुरंत सायरन के साथ लाइट जलने लगेगी. इसे बेहतर रूप देने के लिए सीसीटीवी कैमरे के साथ जोड़ने का काम चल रहा है. इस प्रोजेक्ट को बनाने में 32 प्रशिक्षणार्थियों को एक सप्ताह का समय लगा है. इसमें लगभग 4000 रुपये का खर्च आया है. मौके पर प्रशिक्षक मनोज बेरा, संजीत राउत, अभिषेक कालिंदी, पिजुष पात्र, कुलदीप उरांव, राजन पाल, शुक्ला मोहंती, नृपेन्द्र महतो आदि उपस्थित थे.
चाकुलिया आइटीआइ कॉलेज में इंट्रैक्टिव पैनल का उद्घाटन:
चाकुलिया आइटीआइ कॉलेज में गुरुवार को इंट्रैक्टिव पैनल का उद्घाटन सीइओ जोगेंद्र सिंह ने फीता काटकर किया. पहले कॉलेज में बच्चों को प्रोजेक्टर के माध्यम से शिक्षा दी जाती थी. अब इंट्रैक्टिव पैनल के माध्यम से शिक्षा दी जायेगी. प्रशिक्षणार्थी पियूष पात्र ने बताया कि बच्चों के लिए स्मार्ट क्लास की व्यवस्था के मद्देनजर इस पैनल को लगाया गया है. प्राचार्य तरुण मोहंती ने कहा कि यह पैनल सर्वगुण संपन्न है, जो स्क्रीन टच मोड पर काम करता है. इस पैनल के माध्यम से गूगल, यूट्यूब, जीमेल, व्हाट्सएप आदि एप्लीकेशन का उपयोग भी पढ़ाई के दौरान ही किया जा सकेगा. सीइओ जोगेंद्र सिंह ने कहा कि आइटीआइ कॉलेज में शिक्षा व्यवस्था में सुधार किया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है