गालूडीह.
घाटशिला के गालूडीह बराज स्थित पीएमश्री कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में शनिवार को नशीली दवाओं के दुरुपयोग, बाल विवाह, बाल श्रम और शोषण के खिलाफ छात्राओं को जागरूक किया गया. 11वीं की छात्राओं ने अपनी पीड़ा को रखा. छात्राओं ने आधार कार्ड और जाति प्रमाण पत्र नहीं होने की समस्या, शोषण और भय के साये में जीने की सच्चाई सामने रखी. सिविल कोर्ट के पीएलवी रबेन भकत, मिथुन महतो, गुलाबी रानी महतो, अजय कुमार महतो, देवजानी डे, दशमत हांसदा और दुली हेंब्रम ने छात्राओं को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का समाधान सर्वोच्च प्राथमिकता पर किया जायेगा. जिन छात्राओं के दस्तावेज लंबित हैं, उनसे आवश्यक कागजात शीघ्र जमा कराने की अपील की गयी. विद्यालय की वार्डन और शिक्षिकाओं की सक्रिय उपस्थिति ने कार्यक्रम को और अधिक प्रभावशाली बनाया. उन्होंने छात्राओं को भरोसा दिया कि उनका आत्मसम्मान सुरक्षित है. उनके अधिकारों की रक्षा के लिए हर संभव कदम उठाया जायेगा. यह कार्यक्रम बालिकाओं की आवाज को दबाने वाली कुरीतियों पर करारा प्रहार है. घाटशिला की धरती पर अब डर और शोषण के खिलाफ जंग शुरू हो चुकी है. यह सिर्फ जागरूकता नहीं, बदलाव की शुरुआत है. मौके वार्डन, शिक्षिकाएं समेत अनेक छात्राएं उपस्थित थीं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है