23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singbhum News : बहरागोड़ा मॉडल स्कूल का भवन बनकर तैयार, अब शुरू होने का इंतजार

2012 से हिंदी मध्य विद्यालय किसी तरह चल रहीं कक्षाएं, स्कूल में 12वीं तक 240 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं, भवन के अभाव में हो रही परेशानी

बहरागोड़ा. बहरागोड़ा प्रखंड के पाटबेड़ा मौजा में मॉडल स्कूल का भवन बनकर लगभग तैयार है. अभिभावक शीघ्र स्कूल संचालन की आस लगाये बैठे हैं. जानकारी हो कि विगत दिनों मॉडल स्कूल की समस्या की खबर प्रकाशित होने के बाद स्कूली शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने अधूरे मॉडल स्कूल का जायजा लिया. संवेदक को जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया. स्कूल के अधूरे कार्यों को लगभग पूरा कर लिया गया है. अब अनुमति मिलने के बाद यहां सुचारू रूप से विद्यालय संचालन की उम्मीद है. एक कमरे में तीन कक्षाओं के विद्यार्थी बैठते हैं मॉडल स्कूल का संचालन 2012 से प्रखंड मुख्यालय के हिंदी मध्य विद्यालय में किया जा रहा है. अपना निजी भवन नहीं होने के कारण एक कक्षा में दो से तीन कक्षाओं के विद्यार्थियों को एक साथ बैठाकर पढ़ाना पड़ रहा है. ऐसी स्थिति में विद्यार्थियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यहां कक्षा 6 से 12वीं तक 240 विद्यार्थी अध्यनरत हैं. हर साल मैट्रिक व इंटर में यहां के विद्यार्थी जिलास्तर पर परचम लहराते हैं. यहां मूलभूत सुविधा उपलब्ध करायी जाए, तो यहां के विद्यार्थी राज्य में बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel