23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‍Baharagora Vidhan Sabha: बहरागोड़ा विधानसभा सीट से कोई दोबारा नहीं बना विधायक

‍Baharagora Vidhan Sabha: बहरागोड़ा विधानसभा झारखंड का एक ऐसा विधानसभा क्षेत्र है, जहां से कोई भी विधायक दोबारा चुनकर नहीं आया. झामुमो लगातार तीन बार जीता.

‍Baharagora Vidhan Sabha|Jharkhand Assembly Election 2024| बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में है. यह सामान्य श्रेणी की विधानसभा सीट है. इस क्षेत्र में कुल 238049 (2 लाख 38 हजार 49) वोटर हैं. इनमें 119653 (1 लाख 19 हजार 653) पुरुष, 118395 (1 लाख 18 हजार 395) महिला और 1 थर्ड जेंडर वोटर हैं, जो झारखंड विधानसभा चुनाव में मतदान करेंगे.

4 विधानसभा चुनावों में 3 बार झामुमो को मिली जीत

झारखंड गठन के बाद अब तक हुए 4 विधानसभा चुनावों में इस क्षेत्र से 3 बार झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) और एक बार भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को चुनाव में जीत मिली है. इस क्षेत्र से कोई भी प्रत्याशी एक बार से अधिक विधायक नहीं बना. झामुमो हर विधानसभा चुनाव में इस सीट से अपना उम्मीदवार बदलता रहा है.

2019 में झामुमो ने लगातार तीसरी बार दर्ज की जीत

वर्ष 2019 के झारखंड विधानसभा चुनाव में बहरागोड़ा विधानसभा सीट से सबसे अधिक 1 लाख 6 हजार 17 वोट झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) उम्मीदवार समीर कुमार मोहंती को मिले थे. बीजेपी प्रत्याशी कुणाल षाड़ंगी इस चुनाव में दूसरे स्थान पर रहे थे. उनको इस चुनाव में कुल 45,452 वोट मिले थे. तीसरे नंबर पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के उम्मीदवार स्वपन कुमार महतो थे. उनको 8167 वोट मिले थे और उनकी जमानत जब्त हो गई थी.

2014 में झामुमो के टिकट पर जीते कुणाल षाड़ंगी

वर्ष 2014 के झारखंड विधानसभा चुनाव में बहरागोड़ा विधानसभा सीट से 11 प्रत्याशी चुनाव लड़े. इनमें एक भी महिला उम्मीदवार नहीं थी. मतगणना हुई, तो सबसे अधिक 57,973 वोट झामुमो के प्रत्याशी कुणाल षड़ंगी को मिले. बीजेपी एक बार फिर दूसरे नंबर की पार्टी बनकर रह गई. उसके उम्मीदवार दिनेशानंद गोस्वामी को 42,618 वोट मिले. झारखंड विकास मोर्चा (जेवीएम) के टिकट पर चुनाव लड़ रहे समीर कुमार मोहंती तीसरे स्थान पर रहे थे. उनको 42,130 वोट मिले थे.

झारखंड विधानसभा चुनाव की ताजा खबरें यहां पढ़ें

2009 झामुमो के टिकट पर विद्युत वरण महतो बने विधायक

वर्ष 2009 के झारखंड विधानसभा चुनाव में बहरागोड़ा विधानसभा सीट पर 13 प्रत्याशियों ने भाग्य आजमाया था. इनमें 12 पुरुष थे. जेएमएम प्रत्याशी विद्युत वरण महतो को सबसे अधिक 59,228 वोट मिले थे. बीजेपी के टिकट पर मैदान में उतरे दिनेश कुमार षाड़ंगी दूसरे स्थान पर रहे थे. उनको कुल 42,074 वोट मिले थे. तीसरे नंबर पर ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) पार्टी के उम्मीदवार समीर कुमार मोहंती रहे थे. उनको कुल 11,465 वोट मिले थे.

Also read: Jharkhand Politics: हिमंता बिस्वा सरमा ने घुसपैठियों के बहाने कांग्रेस और झामुमो पर साधा निशाना, कांग्रेस ने किया पलटवार

2005 में जीते बीजेपी के दिनेश कुमार षाड़ंगी

वर्ष 2005 के झारखंड विधानसभा चुनाव में बहरागोड़ा विधानसभा सीट से कुल 12 प्रत्याशियों ने नामांकन भरा था. इनमें 10 पुरुष और 2 महिला थीं. इस चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी दिनेश कुमार षाड़ंगी को सबसे अधिक 51,753 वोट मिले थे. जेएमएम के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरे विद्युत वरुण महतो दूसरे स्थान पर थे. उनको इस चुनाव में कुल 48,441 वोट मिले थे. तीसरे स्थान सीपीएम के प्रत्याशी स्वपन कुमार मोहतो का था. उनको इस चुनाव में कुल 10,459 वोट मिले थे.

Also read

Jharkhand Politics: बिहार के पूर्व मंत्री श्याम रजक बोले, आरजेडी गठबंधन के तहत लड़ेगी झारखंड विधानसभा चुनाव

घाटशिला विधानसभा सीट पर कांग्रेस को हराकर झामुमो ने गाड़ा झंडा, भाजपा को हराकर जीते रामदास सोरेन

Jharkhand: सिमरिया एससी सीट पर 4 बार जीती भाजपा, विस्थापन और सिंचाई आज भी बड़ी समस्या

गुमला विधानसभा सीट पर भाजपा को पछाड़ झामुमो ने किया था कब्जा, 24 साल से जिंदा है बाइपास का मुद्दा

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel