24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : खाताधारकों को परेशान कर रहे बैंक कर्मी, व्यवहार ठीक नहीं : पंचायत प्रतिनिधि

चाकुलिया में ब्लॉक लेवल बैंकर्स कमेटी की बैठक में समस्याओं पर चर्चा हुई, एग्रीमेंट से पहले निकासी रसीद पर हस्ताक्षर ले रहे हैं बैंककर्मी

चाकुलिया. चाकुलिया प्रखंड सभागार में गुरुवार को ब्लॉक लेवल बैंकर्स कमेटी की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख धनंजय करुणामय ने की. मुख्य अतिथि विधायक समीर कुमार मोहंती शामिल हुए. पंचायत प्रतिनिधियों ने बैंक संबंधी समस्याएं रखते हुए समाधान का आग्रह किया. प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष सह सिमदी पंचायत के मुखिया साहेब राम मार्डी ने कहा कि बैंककर्मी लाभुकों को परेशान कर रहे हैं. तड़ित महतो के नाम लोन स्वीकृत हुआ है. उसने राशि नहीं ली, बैंक ने जमा करने का दबाव डाल रहा है. बड़ामारा के साधुचरण हेंब्रम अपने खाते के बारे में जानने के लिए बैंक में गये, तब बैंक कर्मियों ने अभद्रता करते हुए भगा दिया.

सोनाहातु पंचायत के मुखिया मोहन सोरेन ने कहा कि लोक अदालत की सूचना समय पर नहीं मिलती है. आरबीआइ की गाइडलाइंस के बारे में बैंक जनप्रतिनिधियों के माध्यम से जागरूक करने की पहल हो. एनपीसीआइ पंचायत में हो, तो बैंक में भीड़ कम होगी. जुगीतोपा पंसस बुबाई दास ने कहा कि बेंद में बैंक के बाहर पार्किंग का जगह नहीं है. बैंक के भीतर भी जगह नहीं. बैंक को दूसरी जगह शिफ्ट किया जाये.

चंदनपुर मुखिया मादो टुडू ने कहा कि बैंक से लोन लेने वाले लाभुकों से एग्रीमेंट से पहले निकासी रसीद पर हस्ताक्षर लिया जा रहा है. मौके पर बीडीओ आरती मुंडा, मुखिया साहेब राम मार्डी, दासो हेंब्रम, मोहन सोरेन, पंसस बुबाई दास, पुलक महापात्र, गौतम दास, प्रभाष बेरा, विशाल बारिक, मिथुन कर आदि उपस्थित थे.

आवास योजना व पेंशन की राशि से ऋण काटा गया तो रिकवरी करायें : एलडीएम

एलडीएम संतोष कुमार ने कहा कि अगर किसी ऋण धारक के खाते से अबुआ आवास या पेंशन की राशि से ऋण की रकम काटी गयी है, तो संबंधित व्यक्ति बैंक में आवेदन कर ऋण रकम की रिकवरी करा सकते हैं. सरकार का निर्देश है कि हर पंचायत में बीसी स्थापित करना है.

ऋण माफ नहीं होने का कारण बतायें बैंक : विधायक

विधायक समीर मोहंती ने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाना सबकी जिम्मेदारी है. जनप्रतिनिधि और ग्राहकों के साथ बैंक प्रबंधन बेहतर संबंध बनायें. बैंक पदाधिकारी ऋण धारक को सूचित करें कि आपका ऋण माफ हुआ है. अगर किसी कारण ऋण माफ नहीं हुआ है, तो किन कारणों से नहीं हुआ इसकी सूचना भी दें. विधायक ने कहा कि जल्द चाकुलिया में लोक अदालत लगाने की पहल करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel