22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : पहाड़ों से घिरे बासाडेरा में प्रकृति की अद्भुत कला देखने पहुंचते हैं पर्यटक

घाटशिला : बरसात में बढ़ जाती है गांव की सुंदरता, धारागिरी वाटरफाॅल को देखने दूर-दूर से आते हैं सैलानी

घाटशिला.घाटशिला प्रखंड की कालचिती पंचायत स्थित बासाडेरा गांव चारों तरफ पहाड़ियों से घिरा है. प्रकृति की गोद में बसे बासाडेरा की खूबसूरती मनोरम है. बरसात में गांव की सुंदरता बढ़ जाती है. गांव की पूर्व दिशा में नेत्रा झरना, पश्चिम में बाघमुंडी पहाड़ झरना, उत्तर में काशीडांगा, श्यामनेगी और धारागिरी पहाड़ व दक्षिण में सुकना पहाड़ से निर्मल जल नीचे उतरता है. गांव के ग्राम प्रधान गौर सिंह ने बताया कि सावन के महीने में घाटशिला व आस-पास के लोग यहां पहुंचते हैं. कई श्रद्धालु धारागिरी में स्नान कर यहां से जल लेकर काशीडांगा में भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करते हैं. पश्चिम बंगाल और अन्य राज्यों से पर्यटक आते हैं. करीब 600 की आबादी वाले गांव में लगभग 95 परिवार रहते हैं. इनमें अधिकतर आदिम जनजाति और कुड़मी समुदाय से हैं. गांव के 95 प्रतिशत लोग कृषि पर निर्भर हैं. बासाडेरा में धारागिरी वाटरफाल बरसात में आकर्षक हो गया है. पानी की धार पहाड़ से नीचे गिर रही है. जिससे देखने पर्यटक पहुंच रहे हैं.

गांव में आधा दर्जन डैम हुए क्षतिग्रस्त

ग्राम प्रधान ने बताया कि गांव में बने आधा दर्जन चेकडैम अब क्षतिग्रस्त हो चुके हैं. यदि इनकी मरम्मत हो जाय, तो किसान सालभर बेहतर खेती कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि चारों तरफ पहाड़ और झरनों से घिरे होने के बावजूद गांव में पानी नहीं रुकता है. बरसात का पानी यहां से निकल कर बुरुडीह डैम की ओर जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel