घाटशिला.
घाटशिला प्रखंड के दामपाड़ा क्षेत्र में भादुआ-खरस्वती चौक से होकर युक्तिडीह तक जाने वाली मुख्य सड़क की स्थिति अत्यंत जर्जर हो चुकी है. करीब 4 किलोमीटर लंबी यह सड़क वर्ष 2009-10 में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनी थी, लेकिन निर्माण के बाद से अब तक इसकी मरम्मत नहीं हुई. स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, बरसात के मौसम में यह सड़क कीचड़ और जलजमाव से लबालब हो जाती है. कई स्थानों पर पुलियाएं टूट चुकी हैं, जिनके ऊपर से पानी बहता है, जिससे राहगीरों को आने-जाने में भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. वहीं खदी मुंडा, बाबूराम हांसदा, शंकर कालिंदी, शुक्रा मुंडा, दासो हांसदा, बुद्धेश्वर हेंब्रम और प्रीथो हांसदा समेत कई ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने कई बार जनप्रतिनिधियों से शिकायत की, लेकिन कोई ठोस पहल नहीं की गयी.छोटाजमुना से पूर्णगोड़ा तक की सड़क भी बदहाल
इसी तरह छोटाजमुना से पूर्णगोड़ा गांव तक की सड़क की हालत भी बेहद खराब है. बरसात में इस मार्ग से गुजरना किसी चुनौती से कम नहीं. ग्रामीणों ने बार-बार सड़क की मरम्मत की मांग की है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. ग्रामसभा के माध्यम से प्रस्ताव बनाकर आवेदन दें, तो निश्चित रूप से सड़क निर्माण की दिशा में पहल की जायेगी. –रामदास सोरेन,
मंत्री, झारखंड सरकारडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है