23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : कांवड़ यात्रा निकाल गंगाजल से भोलेनाथ का किया अभिषेक

बाबा बासुकीनाथ समिति के वार्षिकोत्सव पर जागरण में बही भक्ति की बयार

मुसाबनी. मुसाबनी के बाबा बासुकीनाथ युवा सेवा समिति के 15वें वार्षिक उत्सव पर सुबह कांवड़ यात्रा निकाली गयी. मुसाबनी नंबर एक स्थित शिव मंदिर से निकली कांवड़ यात्रा पोस्ट ऑफिस मैदान, अस्पताल चौक, बस स्टैंड, मुसाबनी बाजार का परिभ्रमण कर मुसाबनी नंबर 3 स्थित विश्वनाथ मंदिर पहुंची. कांवड़ यात्रा में शामिल भक्तों ने सुल्तानगंज से लाये गये पवित्र गंगाजल से बाबा भोलेनाथ का अभिषेक किया. कांवड़ यात्रा में देव महाकाल राजकुमार लाल अघोरी ग्रुप जमशेदपुर के कलाकारों द्वारा आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया गया. विश्वनाथ मंदिर में बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक के बाद भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया गया.

अग्रसेन भवन में महाआरती का आयोजन

शाम में अग्रसेन भवन में संध्या पूजन एवं महाआरती का आयोजन हुआ. रात में भजन संकीर्तन कोलकाता से आये निखिल शर्मा एवं गुलशन शर्मा द्वारा प्रस्तुत किया गया. कोलकाता से आये आकाश एवं गगन म्यूजिशियन ग्रुप द्वारा संगीत प्रस्तुत किया गया. देर रात तक भक्ति गीतों पर भक्त झूमते रहे. बाबा की अलौकिक शृंगार किया गया और 56 भोग लगाये गये. भक्तों के बीच रात में भोग का वितरण किया गया. आयोजन को सफल बनाने में बाबा बासुकीनाथ युवा सेवा समिति मुसाबनी के विकास अग्रवाल, कमलेश अग्रवाल, सुमन सिंघानिया, सतीश सिंघानिया, रोहित अग्रवाल, श्रवण बंसल, नितेश अग्रवाल, अभिषेक गुप्ता, अरुण अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, मधु अग्रवाल, पप्पू अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, विक्की गुप्ता आदि का सक्रिय योगदान रहा. कांवड़ यात्रा में काफी संख्या में भक्तों की भीड़ उमड़ी. भक्त कांवड़ यात्रा में भोले बाबा के भजनों पर झूमते गाते चल रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel