21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singbhum News : पुल की रेलिंग से टकरायी बाइक, युवक की मौत

घाटशिला. होली की खुशी मातम में बदली, परिजनों का रो रोकर बुरा हाल

घाटशिला. घाटशिला थाना के पावड़ा पंचायत के नुआग्राम निवासी साइकिल मिस्त्री श्यामल सीट के पुत्र अभिषेक सीट (23) की शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. इससे होली की खुशी मातम में बदल गयी. बताया जाता है कि बाइक सवार अभिषेक गोपालपुर ओवरब्रिज की रेलिंग से टकरा कर गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस घायल को घाटशिला अनुमंडल अस्पताल ले गयी, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की खबर मिलते ही परिजन व स्थानीय लोग अनुमंडल अस्पताल पहुंचे. चिकित्सा प्रभारी डॉ आरएन सोरेन ने बताया कि अभिषेक के सिर में गंभीर चोट लगी थी, जिससे उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद मृतक की मां सीमा सीट समेत परिवार का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. अनुमंडल अस्पताल में चीख पुकार मच गयी. घटना से पूरे इलाके में मातम पसरा रहा.

कोकपाड़ा में बाइक स्किड करने से दादा व पोता घायल

धालभूमगढ़. धालभूमगढ़ थाना के कोकपाड़ा के पास एनएच-18 पर सड़क दुर्घटना में बुजुर्ग व बच्चा घायल हो गये. दोनों को एंबुलेंस की मदद से सीएचसी लाया गया. घटना के बारे में घायल कालीचरण मांडी (60) ने बताया कि वह अपनी पत्नी व पोते दशरथ मांडी (3) को लेकर बाइक से केरुकोचा से धालभूमगढ़ के चतरो स्थित गांव आ रहे थे. इसी क्रम में कोकपाड़ा कालिंदी बस्ती के पास एनएच किनारे गिरे बालू से स्किड कर बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. हालांकि, प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को सीएचसी से छोड़ दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel