पटमदा.जुगसलाई विधानसभा के भाजपा के सक्रिय सदस्य कार्यकर्ता का सम्मेलन रविवार को बिडरा संसद भवन में मंडल अध्यक्ष प्रधान महतो की अध्यक्षता में आयोजित हुआ. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में चतरा के सांसद सह झारखंड प्रदेश के उपाध्यक्ष कालीचरण सिंह, प्रदेश कार्ड समिति के जटाशंकर पांडे, जिला उपाध्यक्ष प्रदीप महतो व बबुआ सिंह मौजूद थे. सांसद काली चरण सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं को पार्टी के विचारधारा से विस्तार पूर्वक अवगत कराया. उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपने कार्यकाल में पूरे विश्व में भारत का मान बढ़ाया है. महिला-पुरुष सभी को बराबर का अधिकार दिया है. पार्टी के स्थापना दिवस से लेकर वर्तमान राजनीति पर चर्चा की. उन्होंने पार्टी संगठन को अधिक से अधिक सशक्त बनाने पर जोर दिया.
गोपालपुर गांव में ग्राम चौपाल का आयोजन
कार्यक्रम को प्रदेश कार्य समिति सदस्य डॉ जटा शंकर पाण्डेय, जिला उपाध्यक्ष बबुआ सिंह, प्रदीप महतो, जिला मंत्री श्री जीतेन्द्र राय जिला पार्षद कुसुम पूर्ति आदि ने भी संबोधित किया. इसके अलावा अतिथि द्वारा कमलपुर मंडल के गोपालपुर गांव में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया. सांसद कालीचरण ने गांव में विकास योजनाओं का निरीक्षण किया. मौके पर कमलपुर मंडल अध्यक्ष प्रधान महतो, पटमदा मंडल अध्यक्ष वासुदेव मंडल, बोड़ाम मंडल अध्यक्ष शांतनु मुखर्जी, एमजीएम मंडल अध्यक्ष सूरज शाह, दीपक पाल, संदीप मिश्रा, पूर्व पटमदा मंडल अध्यक्ष मंटू चरण दत्त, शरद सिंह सरदार, पूर्व जुगसलाई विधानसभा प्रत्याशी मुचीराम बाउरी, कृष्णपदो सिंह आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है