घाटशिला. झारखंड स्थापना के 22 साल बाद 15 नवंबर, 2022 को घाटशिला अनुमंडल अस्पताल में मिनी ब्लड बैंक का उद्घाटन विधायक रामदास सोरेन ने किया था. हालांकि, ढाई साल बाद भी ब्लड बैंक शुरू नहीं हो सका है. उद्घाटन के समय घोषणा हुई थी कि अस्पताल में 20 यूनिट ब्लड की उपलब्धता सुनिश्चित की जायेगी. स्थानीय मरीजों को राहत मिलेगी. इसे स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया गया था. ढाई साल बाद भी लोग शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों और उनके परिजनों को ब्लड की जरूरत होने पर 45 किमी दूर जमशेदपुर जाना पड़ता है. ऐसे में गंभीर रोगियों के लिए कभी-कभी जीवन पर संकट आ जाता है. ग्रामीणों ने जल्द शुरू करने की मांग की: ग्रामीणों का कहना है कि जब आवश्यक उपकरण और संसाधन उपलब्ध नहीं थे, तो उद्घाटन किस उद्देश्य से किया गया था. ग्रामीणों ने मांग की है कि बिना और विलंब किये ब्लड बैंक को शीघ्र चालू किया जाये. इससे यह सुविधा केवल कागजों में नहीं, वरण जमीन पर दिखे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है