24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East singhbhum News : ऑपरेशन सिंदूर के शहीद जवानों की याद में 155 यूनिट रक्त संग्रह

ग्रामीणों ने रक्तदान कर शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि दी : थाना प्रभारी

धालभूमगढ़.

ऑपरेशन सिंदूर में शहीद हुए जवानों व पहलगाम में मारे गये लोगों को शुक्रवार को नरसिंहगढ़ अग्रसेन भवन में श्रद्धांजलि दी गयी. मौके पर रक्तदान शिविर आयोजित हुआ. इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि थाना प्रभारी मो अमीर हमजा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. शहीद बेदी पर अतिथियों ने पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. शिविर में 155 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. थाना प्रभारी ने कहा कि प्रखंड वासियों ने सही मायने में शहीदों को श्रद्धांजलि देने का काम किया है. रक्तदान जीवन दान देने के समान है. विज्ञान की तरक्की के बाद भी खून का एक बूंद नहीं बना पाया. इसे मानव शरीर से ही पूरा किया जा सकता है. बीडीओ बबली कुमारी ने कहा कि सीमा पर जवानों ने देश और हमारी बहन-बेटियों के सिंदूर उजाड़ने वाले आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया. उन्हें कुर्बानी भी देनी पड़ी. इस प्रकार के आयोजन से राष्ट्र प्रेम की भावना जागती है.

रक्तदान को अहमियत दे रहे ग्रामीण

कुड़मी संस्कृति विकास समिति के केंद्रीय अध्यक्ष स्वपन कुमार महतो ने शिविर में योगदान दिया. उन्होंने कहा कि समिति का अभियान आज जन-जन जगह बना चुका है. लोग अब संगीतमय आयोजनों से ज्यादा रक्तदान शिविर को अहमियत दे रहे हैं. ग्रामीण क्षेत्र में लोगों ने रक्तदान की जरूरत को महसूस किया है. शिविर में महिलाओं ने भी रक्तदान किया. अतिथियों ने रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह, अंग वस्त्र, टोपी एवं गुलाब देकर सम्मानित किया. मौके पर पूर्व जिप सदस्य आरती सामाद, पूर्व पंसस रत्ना मिश्रा, मुखिया बिलासी सिंह, पंसस दीपक महतो, प्रदीप राय, विप्लव साव, प्रशांत पाणिग्रही, प्रदीप महतो, पिंटू गुप्ता, ग्राम प्रधान वासुदेव सिंह, विशाल नामता, सांसद प्रतिनिधि दिनेश साव, विधायक प्रतिनिधि अर्जुन चन्द्र हांसदा आदि लोगों ने सक्रिय सहयोग दिया. शिविर में एमजीएम मेडिकल कॉलेज की टीम के डॉ. विवेक चौधरी, हुश्न आरा, पूनम शबनम बाड़ा, रोशनी कुमारी, जनार्दन महतो, प्रेम कुमार, अरिल आनंद, सुधाकर सोरेन ने रक्त संग्रह में योगदान दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel