घाटशिला. घाटशिला के मऊभंडार स्पोर्ट्स मैदान में आइसीसी वर्कर्स यूनियन का चुनाव हुआ. इसमें बीएन सिंहदेव लगातार सातवीं बार अध्यक्ष और ओम प्रकाश सिंह महासचिव चुने गये. मजदूरों ने एक बार फिर अपने विश्वास को दोहराते हुए अनुभवी नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी. जबकि उपाध्यक्ष पद के लिए काशु हांसदा, महमूद अली और एनके राय चुने गये. अरिंदम मुखर्जी को कोषाध्यक्ष बनाया गया. कार्यकारिणी सदस्य के 11 पदों पर संजय कुमार, विमलेश कुमार, धर्मेंद्र सिंह, बापी बनर्जी, सपन जाना, शशिभूषण चौधरी, शंकर बानरा, जितेंद्र सिंह धारीवाल, ध्रुवपद महतो, जय नारायण खरवार और संदीप भट्टाचार्य का चयन किया गया. चुनाव के बाद मजदूरों ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों को बुके देकर बधाई दी. उनके नेतृत्व पर भरोसा जताया. इस अवसर पर अध्यक्ष बीएन सिंहदेव और महासचिव ओमप्रकाश सिंह ने सभी मजदूरों का आभार प्रकट किया. अध्यक्ष बीएन सिंहदेव ने कहा कि यह सम्मान उनके लिए बड़ी जिम्मेदारी है. वे मजदूरों के हक और अधिकारों की रक्षा के लिए पूरी निष्ठा और ईमानदारी से काम करते रहेंगे. महासचिव ओमप्रकाश सिंह ने भी विश्वास दिलाया कि यूनियन मजदूरों की समस्याओं के समाधान और उनके कल्याण के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे. यूनियन का यह चुनाव तीन वर्षों के कार्यकाल के लिए हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है