पटमदा.
बेलटांड़-रघुनाथपुर मुख्य सड़क पर बंगई तालाब के पास रविवार शाम को बोलेरो व बाइक में सीधी भिड़ंत हो गयी. इसमें बाइक सवार युवक की मौत हो गई. युवक की पहचान बंगाल के बड़ाबाजार थाना क्षेत्र के बेलडीह गांव निवासी रोहिन महतो (25) के रूप में की गयी है. इसकी पुष्टि बोड़ाम स्थित नर्सिंग होम के चिकित्सक ने की. वह अपने माता पिता का इकलौता पुत्र था. सूचना मिलते ही मृतक के परिजन बोड़ाम पहुंच चुके हैं. बेटे का शव देख परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इस घटना में बोड़ाम के दुंदु गांव निवासी रंजीत महतो (22) गंभीर रूप से घायल हा गया है. बोड़ाम थाना प्रभारी मनोरंजन कुमार ने निजी वाहन से एमजीएम अस्पताल भेज दिया है. सूचना पाकर झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष दीपंकर महतो ने एमजीएम अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली. घायल युवक के बेहतर इलाज की व्यवस्था करायी. मिली जानकारी के अनुसार बाइक पर तीन युवक सवार थे. इसमें एक युवक घटनास्थल से भाग गया है. संभवतः वह दुंदु गांव का रहने वाला है. घटना में शामिल ईचागढ़ थाना के टीकर निवासी बोलेरो चालक फरार है. घटना के बाद बोलेरो को लेकर भागने के क्रम में स्थानीय लोगों ने राघमागोड़ा में पास पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया है. पुलिस ने वाहन को जब्त किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है