बोड़ाम.
बोड़ाम थाना क्षेत्र के भुला गांव निवासी छुटूलाल महतो के घर का ताला तोड़ कर सोमवार को दिनदहाड़े बेटी की शादी के लिए रखे चार लाख रुपये की चोरी कर ली गयी. छुटूलाल की लिखित शिकायत पर बोड़ाम थाना में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. भुला गांव के छुटूलाल महतो ने पुलिस को बताया कि उनके घर से सोमवार को दिन के 11 से 12 बजे के बीच तीन अज्ञात लोगों ने पेटी में रखा 4 लाख व उनके माताजी के घर से एक लाख रुपये चुरा लिया और फरार हो गये. जब यह घटना हुई, उस वक्त घर में कोई नहीं था. घर पर तला लगाकर सभी लोग काम से बाहर गये हुए थे. काम से लौट कर देखा तो घर का ताला टूटा हुआ है. अंदर जाकर देखा, तो बक्सा का ताला भी टूटा पड़ा था. आस पास के लोगों से पूछने पर उन्होंने बताया कि घर पर तीन अनजान लोगों को आते देखा, लेकिन कोई रिश्तेदार होगा, इसलिए ध्यान नहीं दिया. छुटूलाल की शिकायत के आधार पर बोड़ाम पुलिस मामले की जांच में जुटी है.डीएसपी ने नक्सली मालती घर पर चिपकाया इश्तेहार
पटमदा.
पटमदा डीएसपी बचनदेब कुजूर के नेतृत्व में सोमवार को पश्चिम बंगाल के जिला झाड़ग्राम, थाना गोपिबल्लबपुर गांव में नक्सली मालती उर्फ माला के घर पर परिजनों के समक्ष इश्तेहार चिपकाया गया. डीएसपी ने बताया कि बोड़ाम थाना कांड संख्या 28/18 दिनांक 5 मई 2018 नक्सली घटना को लेकर जमशेदपुर न्यायालय से नक्सली मालती उर्फ माला पिता समीर महतो के विरुद्ध निर्गत इश्तेहार को ग्रामीणों के बीच डुगडुगी बजवाने के पश्चात चिपकाया गया है. मालती को जल्द न्यायालय में आत्मसमर्पण करने के लिए परिजनों को कहा गया. इस दौरान स्थानीय थाना पश्चिम बंगाल की पुलिस भी मौजूद थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है